Four Government Employees dismissed In J&K: जम्मू कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ चल रहे ऑपरेशन के बीच चार सरकारी कर्मचारियों पर आतंकी गतिविधियों में शामिल होने के आरोप में बड़ी कार्रवाई करते हुए उन्हें बर्खास्त कर दिया गया है.
चार सरकारी कर्मचारी बर्खास्त-
घाटी में पिछले कई दिनों से आतंकियों के खिलाफ सेना का ऑपरेशन चल रहा है और इस ऑपरेशन में कई आतंकी मारे जा चुके हैं. अब सरकार ने आतंकी गतिविधियों में शामिल होने के आरोप में चार सरकारी कर्मचारियों पर भी बड़ी कार्रवाई करते हुए उन्हें नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया है.
बर्खास्त किए गए कर्मचारियों में शिक्षा विभाग से जुड़े 2 कर्मचारी पर कार्रवाई की गई. वहीं, एक डॉक्टर और एक पुलिसकर्मी पर भी कार्रवाई की गई है. सूत्रों के मुताबिक, प्रशासन ने भारत के संविधान के अनुच्छेद 311(2)(सी) का इस्तेमाल करते हुए इन चारों कर्मचारियों को बर्खास्त कर दिया है.
राष्ट्र विरोधी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप-
बर्खास्त किए गए चारों कर्मचारी देश विरोधी गतिविधियों में शामिल थे. आतंकियों के मौजूदा नेटवर्क को ध्वस्त करने के लिए यूटी प्रशासन की ओर से यह बड़ी कार्रवाई की गई है. गौरतलब है कि किसी भी आतंकी या उसके मददगारों को बख्शा नहीं जा रहा है.