2 लाख रिश्वत मामले में एसडीओ बर्मन के खिलाफ लोकायुक्त ने मांगी अभियोजन की स्वीकृति


Image Credit : X

स्टोरी हाइलाइट्स

डीजी लोकायुक्त पुलिस ने एसीएस वर्णवाल को लिखा पत्र..!!

भोपाल: सीहोर वन मंडल में पदस्थ एसडीओ एल्विन बर्मन के खिलाफ रिश्वत के जुर्म में विशेष न्यायलय में मुकदमा चलाने की तैयारी विशेष पुलिस स्थापना लोकायुक्त ने कर ली है। अभियोजन की स्वीकृति के लिए महानिदेशक विशेष पुलिस स्थापना लोकायुक्त योगेश देशमुख ने एसीएस वन 2 मई 25 को पत्र लिखा है। एक सप्ताह बाद भी वन विभाग ने अभियोजन की स्वीकृति नहीं भेजी है। सूत्रों का कहना है कि शीर्ष पदस्थ अफसर बर्मन को बचाने की मंशा से अभियोजन की अनुमति देने का मामला लंबित रखना चाहते हैं।

यह मामला 2019 का है और तब एल्विन बर्मन इंदौर में एसडीओ के पद पर पदस्थ थे। पांच साल तक जांच किए के बाद ही 12 लाख की रिश्वत मांगने के आरोपी एल्विन बर्मन, तत्का० उप वनमंडलाधिकारी, इंदौर एंव अन्य के विरूद्ध अपराध प्रथम दृष्टया प्रमाणित पाये गये है। 

इस मामले में विशेष पुलिस स्थापना लोकायुक्त योगेश देशमुख ने एसीएस वन को लिखे पत्र में लिखा है कि आरोपी एल्विन बर्मन, तत्कालीन एसडीओ इंदौर को भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 (संशोधित अधिनियम-2018) की धारा-7 एंव भारतीय दंड विधान की धारा-120-बी के अंतर्गत दण्डनीय अपराध के लिये न्यायालय में अभियोजित करने हेतु, भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 की धारा 19 (1) (ख) एंव भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता-2023 की धारा-218 के अन्तर्गत म.प्र.शासन की अभियोजन स्वीकृति आवश्यक है। अतः अनुरोध है कि प्रकरण में आरोपी के विरुद्ध अभियोजन स्वीकृति आदेश, शीघ्र इस संगठन को भिजवाये जाने का कष्ट करें।

क्या है मामला..

लोकायुक्त पुलिस ने इंदौर-चोरल रेंज के एसडीओ एल्विन बर्मन और डिप्टी रेंजर भगवान बड़ोले के खिलाफ स्कूल संचालक से रिश्वत मांगने का केस दर्ज किया है। स्कूल संचालक की शिकायत पर लोकायुक्त पुलिस ने एसडीओ और साथियों को ट्रैप करने की दो बार कोशिश की, पर तब एसडीओ ने फोन नहीं उठाया। फिर शिकायतकर्ता को रिकॉर्डिंग मशीन दी। एसडीओ ने शिकायतकर्ता को सत्य साईं चौराहे पर बुलाया और करीब पौन घंटे तक उनसे रिश्वत के 12 लाख देने की मांग करते रहे। 

रिकॉर्डिंग सत्यापित होने के बाद ही लोकायुक्त पुलिस ने केस दर्ज किया। लोकायुक्त एसपी को नेशनल पब्लिक स्कूल के संचालक विनय तिवारी ने शिकायत की थी कि एसडीओ खुद डिप्टी रेंजर के जरिए रिश्वत देने का दबाव बना रहे हैं। उनका एरोड्रम रोड पर नेशनल पब्लिक स्कूल है। स्कूल का कुछ हिस्सा वन विभाग की जमीन पर बना होने का बोलकर बिल्डिंग तोड़ने की धमकी दे रहे थे।