शिक्षण सामग्री और गर्म वस्त्र का वितरण कर बसंत पंचमी उत्सव मनाया गया


Image Credit : X

भोपाल: हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी राजधानी भोपाल के प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य रहे पंडित स्व.मोहन लाल जी दीक्षित के जन्म दिवस पर " पंडित मोहन लाल दीक्षित कला एवं समाज कल्याण समिति" द्वारा बसंत पंचमी उत्सव मनाया गया।इस अवसर पर शासकीय प्राथमिक शाला गौरा गांव में बच्चों को समिति और सजल श्रीवास्तव जी के सहयोग से उनकी आवश्यकता अनुसार शिक्षण सामग्री का वितरण किया गया।

जिसमे बसंत पंचमी पर आयोजित इस आयोजन में मध्य प्रदेश प्रेस क्लब के अध्यक्ष डॉ.नवीन आनंद जोशी, साधना न्यूज़ चैनल मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ के चैनल हेड अरुण सक्सेना,शिक्षिका उषा शाक्य और करुणा वर्मा,शिक्षक अजय गवली  व समिति के संरक्षक सजल श्रीवास्तव,समिति संरक्षक दीपक साहू,समिति संरक्षक सुनील दीक्षित, सचिव प्रतुल दीक्षित, नवनीत,वेदिका, तनिष्का, ख्याति, अंशिका और प्रसिद्दि इस अवसर पर उपस्थित रहे।