निरीक्षक, SI-ASI को उच्च पद का प्रभार देने छानबीन समितियां गठित


Image Credit : twitter

स्टोरी हाइलाइट्स

सर्वोच्च पद के लिए गठित बोर्ड ऑफ इंक्वायरी के अध्यक्ष एडीजीपी पीटीआरआई पुमू भोपाल,जी. जनार्दन बनाये गये हैं..!

भोपाल: डीजीपी ने निरीक्षक, एसआई एवं एएसआई को उच्च पद का कार्यवाहक प्रभार देने के लिये दो छानबीन समितियों का गठन किया है।

जारी आदेश के अनुसार, कार्यपालिक बल के उपनिरीक्षक से निरीक्षक स्तर के व्यक्तियों को उच्च पद का प्रभार देने के लिये गठित छानबीन समिति के अध्यक्ष एडीजीपी पीटीआरआई पुमु भोपाल जी. जनार्दन बनाये गये हैं तथा समिति में डीआईजी अअवि पुमु भोपाल शियास ए एवं डीआईजी गुप्तवार्ता पुमु भोपाल तरुण नायक सदस्य बनाये गये हैं। 

इसी प्रकार, सहायक उपनिरीक्षक से उप निरीक्षक स्तर के व्यक्तियों को उच्च पद का प्रभार देने हेतु गठित छानबीन समिति के अध्यक्ष एडीजीपी एससीआरबी पुमु भोपाल चंचल शेखर बनाये गये हैं जबकि सदस्यों के रुप में डीआईजी शिकायत पुमु भोपाल सुश्री चैत्र एन एवं डीआईजी विसबल पुमु भोपाल ओम प्रकाश त्रिपाठी नियुक्त किये गये हैं।