भोपाल: मौसम विभाग का मानना है कि इस बार मध्यप्रदेश में मानसून की एंट्री खंडवा, खरगोन, बुरहानपुर के रास्ते हो सकती है। पिछले साल भी मानसून यहीं से आया था। संभावना है कि 18 से 20 जून के बीच मानसून प्रदेश में एक्टिव हो सकता है। बड़े शहरों में इंदौर-भोपाल में सबसे पहले आएगा। फिर जबलपुर और ग्वालियर में बादल बरसेंगे। 3 जून से वेस्टर्न डिस्टर्बेस (पश्चिमी विक्षोभ) एक्टिव होने से गर्मी का असर नहीं रहेगा, जिससे टेम्प्रेचर में गिरावट होगी। एमपी के साउथ वेस्ट और साउथ ईस्ट से मानसून मध्यप्रदेश में एंट्री लेगा। पिछले साल खंडवा, खरगोन के रास्ते मानसून ने एंट्री की थी। इस बार भी यही संभावना है।
नौतपा में पचमढ़ी से भी ठंडा हुआ गुना
नौतपा में कड़ी गर्मी के अहसास वाले दिन में हल्की ठंडी हवा का अहसास भी हो रहा है। नौतपा में आंधी- पानी का दौर है और यह जून की शुरुआत में भी रहेगा। जून की शुरुआत आंधी बारिश से होगी। क्योंकि 3 से 5 जून तक ग्वालियर और चंबल में वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ ) एक्टिव रहेगा। भोपाल, इंदौर और उज्जैन में भी पानी गिरने की संभावना है। ओले भी गिर सकते हैं। उधर, पिछले 24 घंटे में ग्वालियर में 1 इंच से ज्यादा बारिश हुई है। भोपाल, रतलाम, गुना, सिवनी, शिवपुरी, सागर में भी पानी गिरा है। गुना पचमढ़ी से ठंडा रहा। गुना में मंगलवार रात का तापमान 19.5 डिग्री रिकॉर्ड हुआ, जबकि पचमढ़ी में यह 19.6 डिग्री रहा।