50 हजार का लोन चुकाने पर अब एक लाख तक का ब्याज का क़र्ज़


Image Credit : twitter

स्टोरी हाइलाइट्स

भोपाल में आयोजित पथ विक्रेता महासम्मेलन में सीएम शिवराज का बड़ा ऐलान..!

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शनिवार को शहरी और ग्रामीण पथ विक्रेताओं के महासम्मेलन में शामिल हुए। लालपरेड ग्राउंड पर आयोजित सम्मलेन में सीम शिवराज ने पथ विक्रेताओं के लिए सौगातों की झड़ी लगा दी। साथ ही पथ विक्रेताओं के स्टॉल का निरीक्षण तथा हितग्राहियों से संवाद भी किया।

कार्यक्रम में सीएम शिवराज ने ऐलान किया कि पथ विक्रेता भाई-बहनों द्वारा ₹50 हजार का ऋण चुकाने पर उन्हें ₹1 लाख तक का ऋण भी बिना ब्याज के दिया जाएगा। साथ ही नगर निगमों और नगर पालिकाओं को निर्देश दिए कि कहीं भी छोटे और गरीब दुकानदार से तहबाजारी वसूल नहीं की जाए।

'पथ विक्रेता महासम्मेलन' में आई बहन प्रियंका जोशी  ने बहनों के लिए लाड़ली बहना समेत विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का संचालन करने हेतु मंच से माननीय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का आभार प्रकट किया। साथ ही बताया कि स्वनिधि योजना से उन्होंने लोन लेकर अपने व्यवसाय को आगे बढ़ाया, जिससे उनके घर की आर्थिक स्थिति अच्छी हुई है।