प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पांच अक्टूबर को केन-बेतवा लिंक परियोजना की आधारशिला रखेंगे। इसके लिए छतरपुर में विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया है। पीएम मोदी के आगमन से पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को एक वीडियो संदेश जारी किया है।
संदेश में सीएम शिवराज ने कहा कि केन-बेतवा लिंक परियोजना का सपना साकार हो गया है। डबल इंजन सरकार ने बुन्देलखण्ड सहित मध्य प्रदेश की प्रगति को पंख दिये। उन्होंने कहा कि इस प्रोजेक्ट से बुन्देलखण्ड क्षेत्र की भूमि की सिंचाई क्षमता बढ़ेगी और क्षेत्र की तस्वीर बदल जायेगी।
सीएम शिवराज ने कहा कि बुदेलखंड को बढ़ाने की इस पहल से मध्य प्रदेश को गैर-मानसूनी सीजन में 1834 मिलियन क्यूबिक मीटर (एमसीएम) पानी मिलेगा। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार के शासन में प्रदेश की सिंचाई क्षमता 7 लाख 68 हजार हेक्टेयर से बढ़कर 47 लाख हेक्टेयर से अधिक हो गयी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस परियोजना से बुन्देलखण्ड क्षेत्र के मध्य प्रदेश के छतरपुर, पन्ना, टीकमगढ़, निवाड़ी तथा दमोह जिले तथा उत्तर प्रदेश के बांदा, महोबा, झाँसी तथा ललितपुर जिले लाभान्वित होंगे।
इस परियोजना से मध्यप्रदेश के बुंदेलखंड क्षेत्र में रबी फसल (गेहूं) का उत्पादन 283.85 लाख क्विंटल बढ़ जाएगा। यह परियोजना मध्यप्रदेश की 41 लाख आबादी और उत्तर प्रदेश की 21 लाख आबादी को पेयजल सुविधा प्रदान करेगी। सीएम ने आगे कहा कि परियोजना से प्रस्तावित विद्युत गृह से कुल 103 मेगावाट जल विद्युत एवं 27 मेगावाट सौर ऊर्जा उत्पन्न करने का प्रावधान है।
आपको बता दें कि, 2018 के चुनाव में बीजेपी को बुंदेलखण्ड में जबरदस्त सफलता मिली थी। इस क्षेत्र में 26 विधानसभा सीटें हैं। इनमें से बीजेपी 17 और कांग्रेस सिर्फ 7 चुनाव जीतने में कामयाब रही। जबकि दो सीटें अन्य के खाते में गईं।