BHOPAL: कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होंगे PM मोदी, बदला रहेगा ट्रैफिक


Image Credit : twitter

स्टोरी हाइलाइट्स

प्रधानमंत्री की सुरक्षा व्यवस्था और आम जनता की सुविधा के लिए 25 सिंतबर को सुबह 6 बजे से शहर की यातायात व्यवस्था परिवर्तित रहेगी..!

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 सितंबर को भोपाल प्रवास पर पहुंच रहे हैं। वह जम्बूरी मैदान पर आयोजित भाजपा कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होंगे। प्रधानमंत्री की सुरक्षा व्यवस्था और आम जनता की सुविधा के लिए 25 सिंतबर को सुबह 6 बजे से शहर की यातायात व्यवस्था परिवर्तित रहेगी।

पीएम की सुरक्षा और मार्ग व्यवस्था को लेकर बैठक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भोपाल आगमन को लेकर उनकी सुरक्षा और मार्ग व्यवस्था को लेकर पुलिस आयुक्त हरिनारायणाचारी मिश्र ने शुक्रवार को पुलिस अफसरों की बैठक ली। पुलिस आयुक्त कार्यालय में आयोजित इस बैठक में भोपाल एवं प्रदेश से आए पुलिस अधिकारियों के साथ मिलकर मार्ग व्यवस्था, कार्यक्रम स्थल तथा तैयारियों की समीक्षा की। इसके साथ ही अधिकारियों को आवश्यक दिशानिर्देश दिए।

जम्बूरी मैदान पर आयोजित कार्यक्रम में पहुंचने वाले कार्यकर्ताओं के मार्ग की व्यवस्था की गई है। इंदरी, उज्जैन, राजग?, ब्यावरा, ग्वालियर, चंबल, रीवा, शहडोल, सागर, की तरफ से आने वाले समस्त प्रकार के वाहन खजूरी स?क, बकानियां, मुबारकपुर, लामाखे ?1, चोप शकला, पटेल नगर, आनंद नगर कट पाइंट से जम्बूरी मैदान पहुंचेंगे। होशंगाबाद और जबलपुर की तरफ से आने वाले वाहन 11 मील होशंगाबाद रोड, आरआरएल तिराहा, एम्स, बरखेत पठानी होकर सेंट जेवियर स्कूल के पीछे पहुंचेंगे। कार्यक्रम के दौरान पानी गिरने की स्थिति में सभी प्रकार के वाहन मैदान के बजाए पटेल नगर से सीएपीटी तक, पिपलानी पेट्रोल पंप तिराहा, एनसीसी ग्राउंड, आईटीआई तिराहा रोड पर पार्क होंगे।

परिवर्तित मार्ग से होगा आवागमन

अवधपुरी से नए शहर की तरफ आने वाले वाहन बीकानेर मिष्ठान भंडार, सुरभि इन्क्लेव, रिषिपुरम चौराहा, चर्च चौराहा, विजय मार्केट, श्रीकृष्ण मंदिर, बरखेरा, गुलाब उद्यान, डीआरएम ऑफिस, हबीबगंज नाका अथवा हबीबगंज अण्डरब्रिज से 10 नम्बर मार्केक की तरफ आवागमन किया जा सकेगा। पिपलानी और अयोध्या नगर से आने वाले वाहन जेके रोड, आईटीआई तिराहा से प्रभात चौराहा की तरफ आवागमन कर सकेंगे। कार्यक्रम के दौरान शहर के भीतर भारी वाहनों का प्रवेश पूरी तरह से बंद रहेगा। दूसरे शहर से आने वाली यात्री बसें, हलालपुरा, बस स्टैंड, आईएसबीटी से आगे शहर के भीतर प्रवेश नहीं करेंगी।