MP: समावेशी स्वरूप में हो जनजातीय विकास के कार्य : मंगू भाई पटेल

twitter

स्टोरी हाइलाइट्स

जनजातियों की मौलिकता और प्रतिभा को पहचानने, निखारने और संवारने के हो प्रयास

राज्यपाल की जनजातीय कार्य विभाग के अधिकारियों के साथ चर्चा

समावेशी स्वरूप में हो जनजातीय विकास के कार्य : श्री मंगू भाई पटेल जनजातियों की मौलिकता और प्रतिभा को पहचानने, निखारने और संवारने के हो प्रयास राज्यपाल की जनजातीय कार्य विभाग के अधिकारियों के साथ चर्चा 

राज्यपाल श्री मंगू भाई पटेल ने कहा है कि मौलिकता, जनजातीय समाज को मिली अनुपम देन है। सभी जनजातियों में विशिष्ट मौलिकता और प्रतिभा है। उनकी मौलिकता और प्रतिभा को पहचान कर, उनको निखारने, संवारने के प्रयास करना जरूरी है।

 राज्यपाल श्री पटेल ने कहा कि जनजातीय विकास कार्यों को समावेशी स्वरूप में संचालित किया जाए, जिसमें सब जनजातियों का विकास हो। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनजातियों की सतत् आजीविका के प्रयास नियोजित और समावेशी स्वरूप में किए जाएँ।

राज्यपाल श्री पटेल ने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि सभी जनजाति बहुल 89 विकासखंडों में आजीविका विकास के कार्य संचालित हो। उन्होंने जनजातीय शिल्पकला को संरक्षित करने के साथ ही उनके विस्तार के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रमों, उन्मुखीकरण कार्यशालाओं का आयोजन की बात कही।

राज्यपाल श्री पटेल ने जनजातीय शिल्प और कला के नवोदित शिल्पकारों, कलाकारों को प्रोत्साहित करने के प्रयासों पर बल दिया। साथ ही नवोदित कलाकारों की कृतियों और उत्पादों को शासकीय आवश्यकताओं के कार्य में प्रोत्साहित करने के लिए कहा है। RM:-https://bit.ly/3gjd9Sw