MP Weather: भोपाल में बदला मौसम का मिजाज, झमाझम बारिश से गर्मी से राहत


Image Credit : X

स्टोरी हाइलाइट्स

तीखी धूप के बीच छाए काले बादल, भीगा भोपाल..जानें प्रदेश के मौसम का हाल..!!

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में बुधवार 21 मई को दोपहर बाद अचानक से मौसम बदल गया। राजधानी में तीखी धूप के बीच अचानक ही काले बादलों ने डेरा डाल लिया। दोपहर बाद राजधानी में झमाझम बारिश शुरु हो गई। जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली।

मौसम विभाग के अनुसार अगले 5 दिनों तक प्रदेश में तेज धूप और लू के बीच भारी बारिश देखने को मिलेगी। वहीं, रतलाम में पिछले 24 घंटे में 4 इंच से ज्यादा बारिश दर्ज की गई है।

हालांकि, मंगलवार को कई जिलों में तापमान 44 डिग्री को भी पार कर गया। वहीं, नया सिस्टम सक्रिय होने से ज्यादातर जिलों में बारिश भी हुई। रतलाम में सबसे ज्यादा 59 मिमी बारिश दर्ज की गई। इसके अलावा इंदौर, उज्जैन, भोपाल, जबलपुर, नर्मदापुरम और रीवा संभाग के सभी जिलों में बारिश हुई है। 

वहीं, सीहोर में 69 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलीं। मौसम विभाग के मुताबिक, पिछले 24 घंटे के दौरान प्रदेश के शहडोल संभाग के जिलों में न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई। इसके अलावा करीब 9 जिलों में लू का अलर्ट जारी किया गया है। 

साथ ही करीब 41 जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना है। मौसम विभाग का कहना है कि अगले 5 दिनों तक प्रदेश का मौसम ऐसा ही बना रहेगा। इसके बाद नए मौसम की शुरुआत में हल्की बूंदाबांदी का दौर भी देखने को मिल सकता है।

मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश में फिलहाल एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है, जो राजस्थान से आ रहा है। इसके अलावा हरियाणा के ऊपर एक और चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है। 

पाकिस्तान से सटे इलाकों में एक और चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र सक्रिय है। साथ ही यूपी के ऊपर एक ट्रफ लाइन गुजर रही है। इन सभी सिस्टम के चलते प्रदेश में बारिश का दौर जारी है। अगले 5 दिनों तक प्रदेश में बारिश जारी रहेगी। बदलते मौसम के बीच मौसम विभाग ने बिजली गिरने से बचने की अपील की है।

मौसम विभाग ने बुधवार के लिए प्रदेश के करीब 9 जिलों में लू का अलर्ट जारी किया है। इसमें छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना और श्योपुर कलां जैसे जिले शामिल हैं। वहीं, करीब 41 जिलों में धूल भरी आंधी के साथ बारिश का येलो अलर्ट है।

इसमें बैतूल,हरदा,नर्मदापुरम बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, आगर, मंदसौर, नीमच, गुना, अशोकनगर, भोपाल, विदिशा, रायसेन, सीहोर, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, रीवा, मऊगंज, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, श्योपुर कलां, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, पांढुर्ना, अनूपपुर और डिंडोरी शामिल हैं। । 

प्रदेश में सबसे ज्यादा तापमान वाले जिलों की बात करें तो छतरपुर जिले के खजुराहो में 45.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। इसके अलावा नौगांव (छतरपुर) में 45 डिग्री, टीकमगढ़ में 44.8 डिग्री, ग्वालियर में 44.5 डिग्री और सतना में 43.5 डिग्री तापमान रिकॉर्ड किया गया। सबसे कम न्यूनतम तापमान की बात करें तो सबसे कम पारा 23 डिग्री नरसिंहपुर में रिकॉर्ड किया गया। अमरकंटक (अनूपपुर), पचमढ़ी (नर्मदापुरम) में 23.8 डिग्री, खंडवा/खरगोन में 24 डिग्री, बैतूल में 24.7 डिग्री और उज्जैन में 24.8 डिग्री तापमान दर्ज किया गया।