अब दो वर्ष पुराने 46 हजार मानक बोरे तेंदूपत्ते का होगा सीधा विक्रय


Image Credit : X

स्टोरी हाइलाइट्स

संघ की प्रबंध संचालक स्मिता राजौरा के अनुरोध पर मुख्यमंत्री ने समिति की सिफारिशों को निरस्त करते हुए संघ को नीलामी के माध्यम से सीधे विक्रय की अनुमति दी है..!

भोपाल। मध्यप्रदेश लघु वनोपज संघ को अब राज्य शासन से सीधा विक्रय अधिकार प्राप्त हो गया है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने संघ के प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान करते हुए वर्ष 2023-24 में संग्रहित 46 हजार मानक बोरे तेंदूपत्ता के प्रत्यक्ष विक्रय की अनुमति दी है।

पूर्व में यह प्रावधान था कि व्यापारी वर्ग द्वारा छोड़ा गया अमानक तेंदूपत्ता अंतर्विभागीय समिति की सिफारिश और शासन की अनुमति के बाद अत्यल्प दर (लगभग ₹100 प्रति बोरा) पर बेचा जाता था।

अब यह प्रक्रिया समाप्त कर दी गई है। संघ की प्रबंध संचालक स्मिता राजौरा के अनुरोध पर मुख्यमंत्री ने समिति की सिफारिशों को निरस्त करते हुए संघ को नीलामी के माध्यम से सीधे विक्रय की अनुमति दी है।

इस निर्णय से न केवल संघ को बेहतर मूल्य प्राप्त होगा, बल्कि अनावश्यक प्रशासनिक विलंब से भी मुक्ति मिलेगी। यह कदम वन उत्पादकों एवं संग्राहकों की आय बढ़ाने की दिशा में राज्य सरकार की दूरदर्शी सोच को रेखांकित करता है।