Operation Sindoor : कर्नल सोफिया और विंग कमांडर व्योमिका ने सुनाई 'ऑपरेशन सिंदूर' की पूरी कहानी


Image Credit : X

स्टोरी हाइलाइट्स

पीएम मोदी ने इसे 'Operation Sindoor' नाम दिया, लश्कर, जैश जैसे आतंकी संगठनों के कई बड़े ठिकाने तबाह, हमले के वीडियो पाकिस्तानी सोशल मीडिया पर वायरल..!!

भारतीय सेना ने आखिरकार पहलगाम आतंकी हमले का बदला ले लिया है। बीती रात भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में 9 जगहों पर सटीक हमले किए। इस हमले में बड़ी संख्या में आतंकियों के मारे जाने की खबर है। भारत ने हमले की जानकारी अमेरिका को दे दी है। वहीं, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ ने इसे युद्ध की कार्रवाई बताया है। 

अब देखना यह है कि पाकिस्तान की क्या प्रतिक्रिया होती है? 

पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक को लेकर बुधवार सुबह 10:30 बजे तीन अफसर मीडिया को ब्रीफ करने आए। प्रेस कॉन्फ्रेंस में सबसे पहले एयर स्ट्राइक का 2 मिनट का वीडियो प्ले किया गया। इसमें आतंकी ठिकानों पर भारतीय सेना की कार्रवाई दिखाई गई।

देश के इतिहास में पहली बार सेना की प्रेस कॉन्फ्रेंस में एयरफोर्स और आर्मी से एक मुस्लिम और एक हिंदू महिला अफसर मौजूद रहीं। आर्मी की कर्नल सोफिया कुरैशी और एयरफोर्स से विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने ऑपरेशन के बारे में जानकारी दी।

कर्नल सोफिया और विंग कमांडर व्योमिका ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में आतंकी ठिकानों पर कार्रवाई की पूरी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि हमनें पाकिस्तानी सेना और आम लोगों को निशाना नहीं बनाया। ऑपरेशन सिंदूर देर रात 1 बजकर 5 मिनट से 1 बजकर 30 मिनट तक चलाया गया।

सेना की प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एक प्रेजेंटेशन भी दिया गया। सेना की प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान प्रेजेंटेशन में दुनिया को बताया गया कि कैसे भारत ने बेहद सटीक जानकारी के साथ आतंकी ठिकानों का पता लगाया और उन्हें निशाना बनाया। 

कर्नल सोफिया और विंग कमांडर व्योमिका ने बारी-बारी से हिंदी और अंग्रेजी में 'ऑपरेशन सिंदूर' की पूरी कहानी बताई। कैसे आतंकियों और उनके ठिकानों की पहचान की गई... कैसे पुराने आतंकी हमलों का बदला लिया गया। 

विदेश सचिव विक्रम मिश्री ने बताया कि पहलगाम हमले की जिम्मेदारी रेजिस्टेंस फ्रंट नामक समूह ने ली है। यह समूह लश्कर-ए-तैयबा से जुड़ा है। इस हमले में पाकिस्तान का हाथ होने की बात सामने आई है।