उत्तराखंड के धराली गाँव में मंगलवार 5 अगस्त को एक बड़ा हादसा हो गया। बादल फटने से पूरे गाँव में तबाही मच गई। हादसे के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बुधवार 6 अगस्त को उत्तरकाशी के जोशियाड़ा पहुँचे। उन्होंने हालात का जायज़ा लिया। धामी ने कहा कि राहत और बचाव कार्य जारी है। अब तक 130 लोगों को बचाया जा चुका है। कई इलाकों से संपर्क टूट गया है। सेना के हेलीकॉप्टर तैनात किए गए हैं। प्रधानमंत्री मोदी स्थिति पर नज़र रख रहे हैं।
पीएम नरेंद्र मोदी ने CM धामी से बात की और केंद्र ने हर संभव मदद का आश्वासन दिया है। प्रधानमंत्री ने बचाव कार्यों की जानकारी ली है। उन्होंने राहत और बचाव कार्य में तेज़ी लाने के निर्देश दिए हैं।
नदी किनारे बसे घरों को खाली कराने के आदेश दिए गए हैं। भटवाड़ी से चिन्यालीसौड़ तक घरों को खाली कराया जाएगा। लोगों से नदी के किनारों से दूर रहने का अनुरोध किया गया है। उत्तरकाशी धराली हादसे में बचाव दल तैनात कर दिए गए हैं। राहत और बचाव के लिए ITBP, NDRF, SDRF को तैनात किया गया है। अब तक लगभग 130 लोगों को बचा लिया गया है। 70 से ज़्यादा लोगों के लापता होने की आशंका है। ज़िला प्रशासन ने अब तक 4 लोगों की मौत की पुष्टि की है।
बादल फटने से एक बड़ा हादसा हुआ। जिसके बाद हर्षिल में नदी किनारे बना हेलीपैड बह गया। हादसे की चपेट में सेना का कैंप भी आ गया। कई जवानों के लापता होने की आशंका है। 14, राजपुताना राइफल्स यूनिट को तैनात किया गया था। हादसे के वक़्त 200 से ज़्यादा लोग मौजूद रहे।