उदयपुर-जयपुर वंदे भारत एक्सप्रेस बड़े हादसे का शिकार होते बच गई। ट्रेन को आपातकालीन स्थिति में रोकना पड़ा। ट्रेन के सतर्क लोकोमोटिव पायलट्स ने पटरियों पर पत्थर और अन्य रुकावटें देखने के बाद एक दुर्घटना को टालने में अहम भूमिका निभाई।
हुआ यूं कि लोकोमोटिव पायलट्स ने ट्रेक पर पत्थर और छड़े पड़ी देखी। इसके बाद लोको पायलट्स ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोका। घटना सोमवार सुबह की बताई जा रही है। लोकोमोटिव पायलट्स की सतर्कता की वजह से उदयपुर-जयपुर वंदे भारत को समय पर रोक लिया गया जिससे एक बड़ी दुर्घटना टल गई।
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में गंगरार-सोनियाना खंड में ट्रैक की जॉगल प्लेट में पत्थर और दो एक फुट की छड़ें रखी हुई दिखाई दे रही हैं। घटना सुबह करीब 9:55 बजे हुई और रेलवे पुलिस और स्थानीय पुलिस इसकी जांच कर रही है।