हार्ट अटैक के बाद AIIMS में राजू श्रीवास्तव, हालत स्थिर 


Image Credit : twitter

स्टोरी हाइलाइट्स

बुधवार को जिम में वर्कआउट करते वक्त राजू श्रीवास्तव अचानक बेहोश होकर गिर पड़े. जिम में मौजूद लोग आनन-फानन में उन्हें दिल्ली एम्स हॉस्पिटल ले गए..!

कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव की तबीयत अचानक बिगड़ गई। बुधवार को जिम में वर्कआउट करते वक्त राजू श्रीवास्तव अचानक बेहोश होकर गिर पड़े। जिम में मौजूद लोग आनन-फानन में उन्हें दिल्ली एम्स हॉस्पिटल ले गए। जहां डॉक्टर्स ने राजू को हार्ट अटैक की पुष्टि की है। 

राजू श्रीवास्तव के भाई ने मीडिया ने बताया कि राजू श्रीवास्तव की पल्स अब ठीक है। उनकी हालत भी अभी स्टेबल है। डॉक्टरों  ने कॉमेडियन की पिछली मेडिकल रिपोर्ट्स देखने के बाद एंजियोग्राफी करने का फैसला लिया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक राजू के हार्ट में कई ब्लॉकेज हैं।

कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव भाजपा नेता और उत्तर प्रदेश फिल्म विकास परिषद के चेयरमैन भी हैं। हालांकि उनका राजनीतिक सफर 2012 में समाजवादी पार्टी के साथ शुरू हुआ था। भाजपा में शामिल होने के बाद वे स्वच्छता अभियान के ब्रांड एंबेसडर बने। साथ ही भाजपा ने उन्हें स्टार प्रचारक का भी जिम्मा सौंपा। योगी सरकार के बनते ही उन्हें दर्जा प्राप्त मंत्री बनाया गया है।