भोपाल: राज्य सरकार ने सिंगरौली जिले में स्ट्राटाटेक मिनरल रिसोर्सेज प्राइवेट लिमिटेड के घिरौली कोल ब्लॉक को वन भूमि से मुक्त कर दिया है। अब इस क्षेत्र में कोयला खनन का मार्ग प्रशस्त हो गया है।परियोजना के अंतर्गत कुल 1397.54 हेक्टेयर वन भूमि प्रभावित हुई थी। इसके एवज में प्राप्त गैर-वन भूमि को संरक्षित वन घोषित करने की प्रक्रिया वन विभाग द्वारा प्रारंभ की गई।
अब तक—रायसेन जिले में 9.893 हेक्टेयर ,सागर जिले में 33.56 हेक्टेयर भूमि को संरक्षित वन के रूप में अधिसूचित किया जा चुका है।
शेष 1354.10 हेक्टेयर भूमि (शिवपुरी जिले की 757.88 हेक्टेयर और आगर मालवा जिले की 596.22 हेक्टेयर) के अधिसूचना प्रकाशन का आदेश भी जारी कर दिया गया है।
वन विभाग के अनुसार पूर्ण प्रक्रिया के बाद पर्यावरणीय प्रतिपूरण की औपचारिकता पूरी मानी जाएगी, जिससे खनन कार्य अब सुचारु रूप से शुरू किया जा सकेगा।
डॉ. नवीन आनंद जोशी