आदिवासी बच्चियों से सीधीं रेप मामले में SIT का गठन, CM ने मांगा जवाब


Image Credit : X

स्टोरी हाइलाइट्स

महिला डीएसपी को SIT की कमान सौपी गई है..!!

मध्य प्रदेश के सीधी में आदिवासी छात्राओं के साथ रेप की घटना को लेकर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव गंभीर हो चले हैं। सीएम यादव ने निर्देश दिए कि सीधी में अनुसूचित जनजाति की छात्राओं के साथ हुई घटना की जाँच एसआईटी करेंगी। महिला डीएसपी को SIT की कमान सौपी गई है।

9 सदस्यों की SIT मामले की पूरी जांच करेगी। 7-7 दिन में SIT को रिपोर्ट देनी होगी। मामले में दोषियों पर पाक्सो एक्ट के तहत कार्यवाही की जाएगी। आरोपी के विरुद्ध सरकार की ओर से कठोर कार्यवाही की जाएगी।

Image

सीएम डॉ. मोहन यादव ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है, 

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव घटना के बारे में  ने कहा है कि सीधी जिले के मझौली थाने में आदिवासी छात्राओं को छात्रवृत्ति का लालच देकर छेड़छाड़ करने का मामला मेरे संज्ञान में आया है. आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है. ऐसे निंदनीय कृत्य करने वाले समाज के दुश्मन हैं, आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। मामले के सभी पहलुओं की बारीकी से जांच करने और ठोस सबूत जुटाने के लिए एक विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया गया है। जो सभी तथ्यों की निष्पक्षता से जांच कर रिपोर्ट देगी।