वर्ल्ड कप : मोदी स्टेडियम में महामुकाबला, भारत-पाक के फैंस में उत्साह


Image Credit : twitter

स्टोरी हाइलाइट्स

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा मैच..!

वर्ल्ड कप के पहले मैच की शुरुआत नरेंद्र मोदी स्टेडियम से हुई है। अब यहां दूसरा मैच 14 अक्टूबर को भारत-पाकिस्तान के बीच होगा। इसके बाद अगले मैच 4, 10 और 19 नवंबर को मैच होंगे। 19 नवंबर को फाइनल मैच खेला जाएगा।

 वर्ल्ड कप में फैंस को अब 14 अक्टूबर का इंतजार है, क्योंकि इस दिन भारत-पाकिस्तान के बीच मैच होना है। यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा। वहीं फैंस की परेशानी को देखते हुए भारतीय रेलवे ने भारत-पाकिस्तान मैच के लिए विशेष वंदे भारत ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है।

तीनों फॉर्मेट यानी वनडे, टेस्ट और टी-20 को मिलाकर दोनों टीमों के बीच 205 मैच हो चुके हैं। इनमें से भारत ने 73 और पाकिस्तान ने 88 मैचों में जीत हासिल की है। एक मुकाबला टाई रहा और बाकी या तो ड्रॉ रहे या बेनतीजा रहे। जाहिर है ओवरऑल आंकड़ों में पाकिस्तान आगे है। लेकिन, वर्ल्ड कप की भिड़ंत में भारत पूरी तरह से हावी है। वनडे वर्ल्ड कप में भारत-पाक की सात भिड़ंत हुई और सातों भारत ने जीते। 

टी-20 वर्ल्ड कप में भी सात मुकाबले हुए। इनमें भारत ने 6 जीते और पाकिस्तान सिर्फ एक जीत सका है। बेंगलुरु में भारत-पाकिस्तान के बीच 1996 वर्ल्ड कप का क्वार्टर फाइनल हुआ। भारत ने पहले बैटिंग की और 8 विकेट पर 287 रन बनाए। ओपनर नवजोत सिंह सिद्धू ने 93 और अजय जडेजा ने 25 बॉल पर 45 रन बनाए। जडेजा ने खतरनाक वकार यूनुस के एक ओवर में 22 रन भी लगाए। 288 रन के जवाब में पाकिस्तान ने 10 ओवर में बगैर नुकसान के 84 रन बना दिए 15वें ओवर में कप्तान आमिर सोहेल ने पेसर वेंकटेश प्रसाद की बॉल पर 2 चौके लगाए।