किंग कोहली ने लिया बड़ा फैसला, क्या रिटायरमेंट की प्लानिंग कर रहे विराट?


Image Credit : twitter

स्टोरी हाइलाइट्स

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ T-20 और वनडे से ब्रेक, केवल टेस्ट मैच के लिए रहेंगे उपलब्ध

वनडे वर्ल्ड कप 2023 में  सबसे ज्यादा रन बनाने वाले विराट कोहली ने एक चौंकाने वाला फैसला लिया है। इस फैसले को विराट की रिटायरमेंट प्लानिंग से भी जोड़ा जा रहा है। विराट रिटायरमेंट जब भी लें लेकिन वे फिलहाल T-20 और  वनडे में खेलते नज़र नहीं आयेंगे।

दरअसल विराट कोहली ने बीसीसीआई को इस बात से आगाह कर दिया है कि वो व्हाइट बॉल क्रिकेट से ब्रेक ले रहे हैं। इस तरह वो सिर्फ टेस्ट क्रिकेट में चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, “कोहली ने बीसीसीआई और चयनकर्ताओं से कहा है कि उन्हें व्हाइट बॉल वाले क्रिकेट से ब्रेक की जरूरत है और जब वह व्हाइट बॉल क्रिकेट खेलना चाहेंगे तब वापस आ जाएंगे। 

विराट ने बीसीसीआई से कहा है कि वह रेड-बॉल क्रिकेट खेलेंगे, जिसका मतलब है कि वह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए ही उपलब्ध रहेंगे। भारतीय टीम का अगला मिशन साउथ अफ्रीका का दौरा होगा, जहां टीम इंडिया तीनों फॉर्मेट की सीरीज़ खेलेगी।

दौरे की शुरुआत 10 दिसंबर को तीन मैचों की टी-20 सीरीज से होगी। इसके बाद 17 दिसंबर से 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी और फिर 26 दिसंबर से टीम इंडिया दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी।

भारत की मेजबानी में खेले गए वनडे विश्व कप 2023 में विराट कोहली ने कई रिकॉर्ड तोड़े और टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन भी बनाए। कोहली ने 11 मैचों की 11 पारियों में 95.62 की औसत से 765 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 3 शतक और 6 अर्धशतक लगाए। 765 रनों के साथ, कोहली ने वनडे विश्व कप के किसी एक संस्करण में सर्वाधिक रनों का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।