इंदौर में रविवार को होने वाले भारत-ऑस्ट्रेलिया वनडे मैच को लेकर कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला ने महापौर पुष्यमित्र भार्गव से एक सवाल पूछा है। विधायक संजय शुक्ला ने पूछा है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) द्वारा बेचे गए टिकटों में भारत की बजाय इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच लिखा है तो क्या इस मैच को रोका जाएगा?
दरअसल यह सवाल इसलिए उठाया क्योंकि शनिवार को हुई नगर निगम की मेयर-इन-काउंसिल की बैठक में ये फैसला लिया गया है, कि इंदौर में अब 'इंडिया' नहीं, बल्कि 'भारत' शब्द का ही इस्तेमाल होगा।
विधायक संजय शुक्ला ने कहा कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) द्वारा बेचे गए टिकटों में इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच का भी जिक्र है। इस मैच के लाइव टेलीकास्ट में इसका जिक्र भी किया जाएगा। अब ऐसी स्थिति में मैं जानना चाहूंगा कि मेयर इन काउंसिल द्वारा लिए गए निर्णय के संबंध में मेयर अपने निर्णय को बरकरार रखने के लिए क्या कदम उठाएंगे।