INDvsNZ: दो शतकों के बाद कैसे दो गेंदों में बदल गया खेल, तय हो गई जीत


Image Credit : twitter

स्टोरी हाइलाइट्स

इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेले गए मैच को जीतकर सीरीज की क्लीन स्वीप..!

भारतीय क्रिकेट टीम ने इंदौर में खेले गए तीसरे वनडे मैच में न्यूजीलैंड को 90 रन से हराकर 3-0 से सीरीज अपने नाम कर लिया। इस मैच में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 385 रन का स्कोर खड़ा किया था।

हालांकि इसके जवाब में कीवी टीम की शुरुआत कुछ खास नहीं रही और फिन एलन लगातार दूसरी बार बिना कोई रन बनाए आउट हो गए। इस बीच वो कॉन्वेने अकेले मोर्चा संभालने की नाकाम कोशिश की। हालांकि कॉन्वे ने सिर्फ 71 में अपना शतक पूरा कर लिया और उनको हेनरी निकोल्स का अच्छा साथ मिला।

निकोल्स 40 गेंद में 42 रन बनाकर कुलदीप यादव शिकार हुए और फिर क्रीज पर बल्लेबाजी करने आए डेरेल मिचेल । न्यूजीलैंड के लिए अनुभवी ऑलराउंडर में से एक मिचेल डेवोन कॉन्वे के साथ मिलकर खतरनाक होते दिख रहे थे लेकिन इस बीच शार्दुल ठाकुर ने दो गेंद में मैच को पूरी तरह से पलट कर रख दिया। या यूं कहे कि भारत के लिए यह एक टर्निंग पॉइंट्स साबित हुआ।

दरअसल शार्दुल ठाकुर को डेवोन कॉवे लगातार अपने निशाने पर ले रहे थे लेकिन 26वां ओवर करने आए शार्दुल ने पहली ही गेंद डेरेल मिचेल को बाउंसर कर उन्हें हैरान कर दिया।

मिचेल ने बिना देखे लगाए शॉट, चूके

"मिचेल ने सर के ऊपर से बिना देखे शॉट लगाने की कोशिश कि लेकिन वह चूक गए, लेकिन इस बीच गेंद उनके ग्लव्स को हल्का सा चूमते हुए ईशान किशन के दस्ताने में जाकर समा गई थी। गेंद को अपने हाथ में जकड़ते ही ईशान किशन ने कैच की जोरदार अपील की और साथी खिलाड़ियों का भी उन्हें भरपूर साथ मिला, लेकिन अंपायर मदन पर इसका कोई असर नहीं दिखा। उन्हें लगा कि गेंद और कॉन्वे के बीच किसी तरह का कोई संपर्क नहीं हुआ है और उन्होंने आउट नहीं दिया लेकिन ईशान किशन पूरी तरह से आश्वस्त थे और उन्होंने बिना किसी देरी के डीआरएस लेने का फैसला किया। नतीजा पाने के लिए फिर थर्ड अंपायर का सहारा लिया गया। इस दौरान वीडियो रिप्ले में पाया कि मिचेल के ग्लव्स से गेंद छूती हुई ईशान किशन तक पहुंची थी।

शार्दुल ने कप्तान टॉम लाथम को फंसाया

इसके अगली ही गेंद पर शार्दुल न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लाथम को फंसा लिया। दरअसल शार्दुल ने चालाकी दिखाते हुए लाथम को नकल गेंद डाल दी। पहली गेंद का सामना कर रहे लाथम इससे पहले कुछ समझ पाते की गेंद उनके बैट से लगकर हार्दिक पंड्या के पास पहुंच गई। हार्दिक भला उस आसान कैच को कैसे छोड़ सकते थे। ऐसे में न्यूजीलैंड के कप्तान मायूस होकर वापस पवेलियन लौटने के लिए मजबूर हो गए। इस तरह गेंदबाजी में भारत के लिए शार्दुल ठाकुर ने 6 ओवर में 45 रन देकर तीन विकेट हासिल किए। शार्दुल को उनके दमदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच भी चुना गया। इसके अलावा कुलदीप यादव के खाते में भी तीन विकेट आया। वहीं युजवेंद्र चहल को दो विकेट मिला जबकि हार्दिक पंड्या और उमरान मलिक को एक- एक सफलता हासिल हुई।