आइसीसी वनडे विश्व कप के 30वें मुकाबले में आज श्रीलंका की टक्कर अफगानिस्तान से है। अफगानिस्तान ने पुणे में टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला किया है। इस मुकाबले के लिए अफगानिस्तान ने प्लेइंग इलेवन में बदलाव कर नूर को आराम दिया है।
मौजूदा विश्व कप में दोनों टीमों की स्थिति एक समान है। दोनों टीमों ने 5-5 मैच खेले हैं और 2-2 मुकाबले जीते हैं। ऐसे में दोनों टीमों को अंतिम चार की उम्मीदों को ज़िंदा रखने के लिए हर हाल में जीत जरुरी होगी.
श्रीलंका को हर स्तर पर बेहतर प्रदर्शन की आवश्यकता होगी, वहीं अफगानिस्तान टीम एक और उलटफेर करने को तैयार है। अब तक विश्व कप में दोनों टीमों का 2 बार मुकाबला हुआ है जिसमे दोनों बार श्रीलंकाई टीम जीती है।
प्लेइंग इलेवन
अफगानिस्तान: रहमानुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), अजमतुल्लाह उमरजई, इकराम अलीखिल (विकेटकीपर), मोहम्मद नबी, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, नवीन-उल-हक, फजलहक फारूकी
श्रीलंका : पथुम निसांका, कुसल परेरा, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर/कप्तान), सदीरा समरविक्रमा, चैरिथ असलंका, धनंजय डी सिल्वा, एंजेलो मैथ्यूज, महीश थीक्षाना, कासुन राजिथा, दुष्मंथा चमीरा, दिलशान मदुशंका