BJP के पोस्टर पर सुप्रिया श्रीनेत का तंज, बोलीं- PM मोदी MP से विधायक का चुनाव नहीं लड़ रहे


स्टोरी हाइलाइट्स

MP Election 2023: दरअसल, पूरे मध्यप्रदेश में इन दिनों चुनावी कैंपेन को लेकर बीजेपी की तरफ से पोस्टर लगाए गए हैं. इन पोस्टरों में प्रधानमंत्री मोदी को टॉप पर रखा गया है. जिस पर कांग्रेस ने तंज कसना शुरू कर दिया है.

MP Election 2023: मध्यप्रदेश में भले ही ठंडी हवाएं चलनी शुरू हो गई हो, लेकिन यहां पर सियासत आज भी काफ़ी गर्म हैं. क्योंकि, इसी महीने 17 नवंबर को मतदान होना है. उससे पहले चुनावी प्रचार के बीच तीख़ी बयानीबाज़ी भी जारी हैं.

कांग्रेस हो या फिर बीजेपी दोनों ही दल जीत का भरपूर दावा करते हुए एक-दूसरे पर बयानबाजी करने में पीछे नहीं हैं. इसी साल चुनावी शंखनाद से पहले ही राजधानी भोपाल में लगे विवादित पोस्टर से सियासत शुरू हो गई थी.

जिसके बाद से ही पोस्टर पॉलिटिक्स पूरे प्रदेश भर में ख़ूब चर्चाओं में हैं. इसी बीच एक बार फिर सभी 230 विधानसभा सीटों पर प्रत्याशियों के चयन से लेकर नामांकन प्रक्रिया पूरी होने के बाद कांग्रेस मीडिया सेल प्रमुख सुप्रिया श्रीनेत ने बीजेपी के एक पोस्टर पर तंज कसा है. उन्होंने इसके लिए बाकायदा वीडियो भी जारी किया है.

PM मोदी नहीं लड़ रहे विधायक का चुनाव- सुप्रिया श्रीनेत

सुप्रिया श्रीनेत ने वीडियो के कैप्शन में लिखा, चौंकिए मत! PM मोदी मध्य प्रदेश से विधायक का चुनाव नहीं लड़ रहे, बस उनके आदमक़द पोस्टर लगे हैं. मामा जी नीचे छोटे से एक झुंड में कहीं खो से गये हैं. पर ऐसा ही हिमाचल और कर्नाटक में भी किया था. इनको वहां की जनता ने प्रचंड जवाब दिया. मध्यप्रदेश की जनता को तो 18 साल का हिसाब भी करना है.

वीडियो में उन्होंने कहा, बीजेपी सोच रही है कर्नाटक और हिमाचल जैसा नहीं होगा. लेकिन, जनता ने इनको वहां भी जवाब दिया हैं और यहां भी जनता इनको जवाब देगी. क्योंकि, 18 साल में जो बीजेपी में घोटाले और बेरोजगारी हुई है. इन सब बातों का जवाब जनता इनको देगी. जनता को अपना हिसाब करना आता है.

मतलब, इस वीडियो के ज़रिये शायद यहीं बताने का प्रयास किया जा रहा हैं कि बीजेपी बिना सीएम चेहरे के ही चुनावी मैदान में हैं और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को भी पार्टी साइड लाइन करती हुई दिखाई दे रही हैं. साथ ही वीडियो में शब्दों के ज़रिये सुप्रिया श्रीनेत ने कांग्रेस की जीत का दावा भी किया. 

हालांकि, जीत-हार का फैसला तो मध्य प्रदेश के मतदाता ही चुनावी पेटी में 17 तारीख को बंद करेंगे. जो परिणाम के साथ 3 दिसंबर को सामने आएगा. जिससे ये तय हो जायेगा की मध्यप्रदेश में अगली सरकार कौन बनाएगा?