पर्यटन विभाग को वन क्षेत्रों के बफर एरिया में ट्रेकिंग कराने की स्वीकृति मिली


Image Credit : X

स्टोरी हाइलाइट्स

वन विभाग के अंतर्गत कार्यरत स्टेट ईको टूरिज्म बोर्ड ने पर्यटन विभाग को जंगल में ट्रेकिंग कराने की अनुमति देने का विरोध किया है..!

भोपाल। मध्य प्रदेश के वन विभाग ने पर्यटन विभाग को वन क्षेत्रों के बफर एरिया में ट्रेकिंग कराने की स्वीकृति दे दी है। हालांकि पर्यटन विभाग ने टाइगर रिजर्व के कोर एरिया में भी ट्रेकिंग की कराने की अनुमति मांगी थी, परन्तु वन विभाग ने इससे इंकार कर दिया है क्योंकि सुप्रीम कोर्ट ने कोर एरिया में पर्यटन गतिविधि देने पर रोक लगाई हुई है।

अब पर्यटन विभाग को वन क्षेत्रों के बफर एरिया में पर्यटकों को ट्रेकिंग कराने के लिये विवरण देना होगा जिसमें उसे उस निजी एजेंसी का नाम भी देना होगा जो पर्यटकों को ट्रेकिंग कराने के लिये चयनित होगी। 

ईको टूरिज्म बोर्ड ने विरोध किया

वन विभाग के अंतर्गत कार्यरत स्टेट ईको टूरिज्म बोर्ड ने पर्यटन विभाग को जंगल में ट्रेकिंग कराने की अनुमति देने का विरोध किया है। दरअसल यह कार्य वह स्वयं चाहता है क्योंकि वह जंगल की सुरक्षा के साथ-साथ स्थानीय ईको ग्राम समिति को भी लाभ पहुंचाती है। 

जंगल के अंदर ट्रेकिंग के लिये बोर्ड ने नियमों के तहत स्थान चिन्हित किये हुये हैं। पर्यटन विभाग जंगल के अंदर ट्रेकिंग कराने से होने वाली आय में से वन विभाग को कोई हिस्सा नहीं देगा।