उज्जैन में बीती रात पुलिस ने सटोरियों पर कार्रवाई की. इन करोड़पति सटोरियों पर पुलिस की विशेष टीम ने सट्टे पर अब तक कि सबसे बड़ी कार्रवाई की जिसमें पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. मुख्य आरोपी रवि सिंधी फरार हो गया। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने सटोरियों से 4 KG सोना, 1 KG चांदी, हीरा, 20 लाख नगदी सहित 25 मोबाइल भी बरामद किए हैं।
सोना और चांदी घर की टाइल्स के नीचे छिपाकर रखा गया था। इस मामले में SP ने जीवाजीगंज थाना टीआई गगन बादल को सस्पैंड कर दिया है। खास बात यह है कि घर में दबिश देते वक्त पुलिस BJP के झंडे लेकर घर पहुंची थी और कहा था-प्रचार करने आए हैं। जैसे ही घर का दरवाजा खुला तो पुलिस टीम ने कार्रवाई शुरू कर दी।
इस कार्रवाई में सटोरिया प्रकाश पिता लालाराम श्रीवास्तव निवासी काजीपुरा चौराहा, यश पमनानी पिता लक्ष्मणदास पमनानी गीता कॉलोनी, इंदर पमनानी पिता लक्षमण दास पमनानी निवासी गीता कॉलोनी, यश पिता लक्ष्मणदास लखवानी को पकडा. पांचवा आरोपी गुजरात के गोधरा के हरिकृष्ण नगर का निवासी है जिसका नाम कैलाश पिता जामनदास चतवानी है. छटा व मुख्य आरोपी रवि फरार हो गया है।