बरसाने में राधा अष्टमी के दौरान बड़ा हादसा, दो भक्तों की मौत


Image Credit : twitter

स्टोरी हाइलाइट्स

मृतकों में एक महिला और एक बुजुर्ग पुरुष बताए जा रहे हैं, सीएम योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर दुख व्यक्त किया है..!

बरसाना के लाडली जी मंदिर में राधा रानी के जन्मोत्सव के दौरान शनिवार को बड़ा हादसा हो गया। यहां दो भक्तों की जान चली गई। मंदिर में अभिषेक दर्शन के दौरान ये दुर्घटना हुई। इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु मंदिर पहुंचे थे। मंदिर में इतनी ज़्यादा भीड़ थी कि दो लोगों की दम घुटने से मौत हो गई। मृतकों में एक महिला और एक बुजुर्ग पुरुष बताए जा रहे हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर दुख व्यक्त किया है।

खबरों के मुताबिक राधा अष्टमी के मौके पर बरसाना के लाडली जी मंदिर में देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु आते हैं। ऐसे में हादसा तब हुआ जब अभिषेक दर्शन के दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु यहां पहुंचे थे। मृतक महिला डायबिटिक बताई जा रही है। अभी तक बुजुर्ग की पहचान नहीं हो पाई है। दोनों की मौत का कारण भीड़ के दबाव के कारण दम घुटना बताया जा रहा है।

लाडलीजी मंदिर में हुए हादसे पर मुख्यमंत्री योगी ने दुख जताया है। मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है और दुर्घटना में घायल हुए लोगों का समुचित इलाज कराने के निर्देश दिये हैं और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है। मुख्यमंत्री ने मृतकों की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की और जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायलों को तत्काल अस्पताल ले जाकर उचित इलाज कराने का निर्देश दिया।

आपको बता दें कि 23 सितम्बर शनिवार को देशभर में राधा अष्टमी का त्योहार मनाया जा रहा है। इसलिए दूर-दूर से भक्त राधा रानी की नगरी बरसाना पहुंचते हैं। पुलिस प्रशासन हर तरह की तैयारियों का दावा कर रहा है, लेकिन जब ऐसे हादसे होते हैं तो प्रशासन की व्यवस्था पर सवाल भी उठ खड़े होते हैं।