BJP का दामन थामते ही, दिनेश त्रिवेदी का ममता सरकार पर हमला, बोले- 'बंगाल में हिंसा से जनता परेशान, अब होगा परिवर्तन..
पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव से पहले सभी पार्टी अपने खेमे को मजबूत करने में लगी हुई है. लगातार कई बड़े नेता दल - बदल रहे है. भारतीय जनता पार्टी विरोधी पार्टी में सेंध लगाकर उसके कई बड़े नेताओं को अपने साथ लाने में लगी हुई है. एक बार फिर बीजेपी को एक और सफलता मिली. हाल ही में पश्चिम बंगाल की तृणमूल कांग्रेस को छोड़कर पूर्व केन्द्रीय मंत्री दिनेश त्रिवेदी ने बीजेपी का कमल का दामन थाम लिया है. इस अवसर पर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, और केन्द्रीय मंत्री पीयूष गोयल और धर्मेन्द्र प्रधान उपस्थित थे. दल बदलने पर दिनेश त्रिवेदी ने कहा कि बीजेपी में आना उनके लिए एक सुनहरा पल है.https://twitter.com/AHindinews/status/1368094871064432641?s=20दिनेश त्रिवेदी ने कहा कि बंगाल की जनता ने तृणमूल कांग्रेस को पूरी तरह से नकार दिया है. बंगाल की जनता अब सिर्फ तरक्की चाहती है वो हिंसा और भ्रष्टाचार नहीं चाहती. ममता बनर्जी के एक बयान पर हमला करते हुए कहा कि राजनीति कोई 'खेला' नहीं होती, ये एक गंभीर विषय है. आप राज्य की जानते के साथ खेलते-खेलते अपना आदर्श भूल गई हैं. आपने बंगाल में ऐसा माहौल बना दिया था कि वहां की जनता मुझे फोन कर कहती थी कि आप इस पार्टी में क्या कर रहे हो. आपने बंगाल में ऐसा माहौल कर दिया था कि एक स्कूल के निर्माण तक के लिए चंदा लेना पड़ रहा था. दिनेश त्रिवेदी ने कहा कि आपके राज्य में बंगाल में लगातार हिंसा बढ़ रही है. आपने बंगाल में हिंसा और भ्रष्टाचार को काफ़ी बढावा दिया, जिससे जनता आपसे परेशान है. ऐसे में बंगाल की जनता अब बहुत खुश है कि उन्हें वहां पर परिवर्तन होते दिख रहा है.