Earthquake:-  हिमाचल के धर्मशाला में भूकंप के झटके, कोई भी नुक्सान नहीं 


स्टोरी हाइलाइट्स

हिमाचल प्राकृतिक आपदा से हमेशा झूझता रहता है. अब वहां पिछले कुछ दिनों से भूकंप  के झटके आ रहे हैं.  इस बार भूकंप धर्मशाला में महसूस किए गया हैं.

Earthquake:-  हिमाचल के धर्मशाला में भूकंप के झटके, कोई भी नुक्सान नहीं  हिमाचल प्राकृतिक आपदा से हमेशा झूझता रहता है. अब वहां पिछले कुछ दिनों से भूकंप  के झटके आ रहे हैं.  इस बार भूकंप धर्मशाला में महसूस किए गया हैं. मौसम विभाग के शिमला केंद्र ने इसकी पुष्टि की है. धर्मशाला में रिक्टर स्केल पर 3 की तीव्रता से भूकंप आया है. इस माह से लगातार आ रहा भूकंप पिछले एक महीने में तीसरी बार भूंकप आया है. इससे पहले 5 अप्रैल को चंबा में 2.4 और लाहौल-स्पीति में 2.8 तीव्रता का भूकंप आया था. ये झटके आधी रात को महसूस किये गए थे. भूकंप में कुछ भी जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है. वहीं, 16 अप्रैल को कांगड़ा जिले में तड़के करीब तीन बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. हालांकि, ज्यादा रात होने के कारण जनता को भूकंप का अहसास नहीं हुआ और रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.5 मापी गई थी. इसके अलावा, बीते माह 8 मार्च 2021 को भी चंबा जिले में भूकंप आया था. इस दौरान भूकंप की तीव्रता 3.6 रिक्टर स्केल मापी गई थी.  धरती मुख्य तौर पर चार परतों से बनी होती हैं। इनर कोर, आउटर कोर, मैनटल और क्रस्ट। क्रस्ट और ऊपरी मैन्टल कोर को लिथोस्फेयर कहते हैं। ये 50 किलोमीटर की मोटी परत कई वर्गों में बंटी हुई है जिसे टैकटोनिक प्लेट्स कहते हैं। ये टैकटोनिक प्लेट्स अपनी जगह पर  कंपन करती रहती हैं और जब इस प्लेट में बहुत ज्यादा कंपन हो जाती हैं, तो भूकंप महसूस होता है।