रायसेन : Flipkart का पत्थर,Amazon की बोतल,ऑनलाइन शॉपिंग का धोखा


स्टोरी हाइलाइट्स

ऑनलाइन शॉपिंग का क्रेज दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है.लेकिन ऐसे में लोगों के साथ ठगी के मामले भी बढ़ते जा रहे हैं.ऑनलाइन शॉपिंग के दौरान एक हफ्ते में दूसरा

Flipkart का पत्थर,Amazon की बोतल,ऑनलाइन शॉपिंग का धोखा [embed]https://youtu.be/NuE7XS914G4[/embed] ऑनलाइन शॉपिंग का क्रेज दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है.लेकिन ऐसे में लोगों के साथ ठगी के मामले भी बढ़ते जा रहे हैं.ऑनलाइन शॉपिंग के दौरान एक हफ्ते में रायसेन जिले में दूसरा मामला सामने आया है.जब जिला शिक्षा अधिकारी आनंद शर्मा ने Amazon से ब्लूटूथ मंगाया और जब पैकिंग खोलकर देखा तो ब्लूटूथ की जगह निकली कांच की बोतल.इसके पहले दीवानगंज के एक युवक ने Flipkart से मोबाइल मंगाया था.जब मोबाइल की पैकिंग खोली तो मोबाइल की जगह पत्थर निकला.अधिक जानकारी के लिए एक बार वीडियो अवश्य देखें| Latest Hindi News के लिए जुड़े रहिये News Puran से.