ग्रामीणों ने वैक्सीनेशन से बचने के लिए फसल कटाई का हवाला दिया तो स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं ने खुद फसल काटी..


स्टोरी हाइलाइट्स

मध्यप्रदेश के डिंडोरी में सामने आया जहां पर ग्रामीणों ने फसल कटाई का हवाला देते हुए वैक्सीनेशन से इंकार कर दिया ऐसे में वैक्सीनेशन करने गई टीम ने इस बहाने का तोड़ निकाला और खुद ही फसल काटना शुरू कर दी| इसके बाद ग्रामीण वैक्सीनेशन को राजी हुए|

ग्रामीणों ने वैक्सीनेशन से बचने के लिए फसल कटाई का हवाला दिया तो स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं ने खुद फसल काटी..

- टीकाकरण के लिए स्वास्थ्य टीम का अद्भुत प्रयोग।

- फसल काटने वाले ग्रामीणों ने टीकाकरण से किया इनकार।

- किसानों को मनाने के लिए टीम ने पहले काटी फसल।

- हंसते-हंसते मैदान पर उतरी स्वास्थ्य टीम।

- पहले फसल काटी, फिर किया टीकाकरण।

- डिंडोरी में आंगनबाड़ी व आशा कार्यकर्ताओं का अनोखा प्रयोग।

मध्यप्रदेश में ऐसे मामले सामने आ रहे हैं जहां पर ग्रामीण वैक्सीनेशन से बचने के लिए बहाने करते नजर आते हैं| ऐसा ही मामला मध्यप्रदेश के डिंडोरी में सामने आया जहां पर ग्रामीणों ने फसल कटाई का हवाला देते हुए वैक्सीनेशन से इंकार कर दिया ऐसे में वैक्सीनेशन करने गई टीम ने इस बहाने का तोड़ निकाला और खुद ही फसल काटना शुरू कर दी| इसके बाद ग्रामीण वैक्सीनेशन को राजी हुए|

वाकई में MP गजब है:

दरअसल मध्य प्रदेश के डिंडोरी में ग्रामीणों ने वैक्सीनेशन से बचने के लिए फसल कटाई का हवाला दिया। ऐसे में वहां पहुंची कार्यकर्ताओं ने धान की फसल काटनी शुरू कर दी जिससे कि ग्रामीण वैक्सीनेशन के लिए राजी हो जाएं।