गायिका अनुराधा पौडवाल के बेटे आदित्य पौडवाल का किडनी की बीमारी के चलते निधन


स्टोरी हाइलाइट्स

गायिका अनुराधा पौडवाल के बेटे आदित्य पौडवाल का किडनी की बीमारी के चलते निधन भजन गायिका अनुराधा पौडवाल के बेटे आदित्य पौडवाल का निधन हो गया है| वह 35 साल के थे|  पिछले कई महीनों से आदित्य पौडवाल किडनी की बीमारी से ग्रस्त थे|  पिछले कुछ समय से आदित्य पौडवाल किडनी की बीमारी से जूझ रहे थे| किडनी की बीमारी के कारण अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. जिसके बाद हालत में सुधार आने के बजाय किडनी फेल हो गई और आज सुबह अस्पताल में ही उन्होंने अपनी अंतिम सांस ली थी| अनुराधा पौडवाल की तरह ही आदित्य पौडवाल बैकग्राउंड सिंगर थे| आदित्य पौडवाल भी भक्ति के ही गीत गाते थे| अनुराधा पौडवाल को 2017 में पद्मश्री अवार्ड से नवाजा गया था| आदित्य पौडवाल को भी महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश सरकार सम्मानित कर चुकी है|