सुप्रीम कोर्ट के सुनवाई से इनकार के बाद, परमबीर सिंह ने किया हाईकोर्ट का रुख


स्टोरी हाइलाइट्स

मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह ने आज गुरुवार को गृह मंत्री अनिल देशमुख के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोपों की CBI जांच की मांग करते.....

मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह ने आज गुरुवार को गृह मंत्री अनिल देशमुख के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोपों की CBI जांच की मांग करते हुए बॉम्बे हाईकोर्ट में एक आपराधिक याचिका दायर की है। बता दें कि, एंटीलिया केस में मुंबई पुलिस कमिश्नर के पद से परमबीर सिंह का ट्रांसफर कर दिया था, सिंह ने सरकार के आदेश को भी अदालत में चुनौती दी है। परमबीर सिंह को कल बुधवार को अदालत में उस वक्त झटका लगा, जब कोर्ट ने उनकी याचिका पर सुनवाई करने से इनकार करते हुए कहा कि, उन्हें हाईकोर्ट में अपील करना चाहिए, इसी कड़ी में आज गुरुवार को परमबीर सिंह ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की है। बता दें कि, अदालत ने कहा था कि परमबीर सिंह की याचिका पर कहा था कि पूर्व पुलिस कमिश्नर की तरफ से गृह मंत्री पर लगाए गए आरोप बेहद गंभीर हैं, इसलिए इस मामले में सुनवाई हाईकोर्ट को करनी चाहिए। जिसके बाद परमबीर सिंह ने सुप्रीम कोर्ट से अपनी याचिका वापस ली और कहा कि वो हाईकोर्ट जाएंगे।  सिंह ने सोमवार को सुप्रीम कोर्ट का रुख कर महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख के कथित भ्रष्टाचार की CBI से जांच कराने के लिए निर्देश देने का अनुरोध किया था। परमबीर सिंह ने गृह मंत्री पर आरोप लगाया है कि उन्होंने अपने आवास पर वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की अनदेखी करते हुए, सचिन वाझे और संजय पाटिल सहित अन्य अधिकारियों के साथ बैठक की और हर महीने 100 करोड़ रुपये की वसूली का टारगेट भी दिया।