अंकिता हत्याकांड: आरोपी की फ़ैक्ट्री आग के हवाले, रिसोर्ट पर चला बुलडोज़र


Image Credit : twitter

स्टोरी हाइलाइट्स

वहीं प्रशासन ने देर रात आरोपी के रिजॉर्ट पर बुल्डोजर चला दिया, पुलकित आर्य भाजपा के पूर्व राज्य मंत्री विनोद आर्य का बेटा है..!

अंकिता भंडारी की हत्या के बाद उत्तराखंड में लोगों का गुस्सा फट पड़ा है। सात दिन बाद अंकिता का शव मिलने के बाद आक्रोशित लोगों ने आरोपी पुलकित आर्य की फ़ैक्ट्री में आग लगा दी। वहीं प्रशासन ने देर रात आरोपी के रिजॉर्ट पर बुल्डोजर चला दिया। पुलकित आर्य भाजपा के पूर्व राज्य मंत्री विनोद आर्य का बेटा है। 

19 सितंबर से लापता अंकिता भंडारी का शव ऋषिकेश की चिल्ला नहर से शव बरामद हो गया है। मुख्यमंत्री पुष्कर धामी के निर्देश के बाद प्रशासन और पुलिस ने आधी रात को ही आरोपी के रिजॉर्ट को ध्वस्त करवाना शुरू कर दिया। इस मामले में रिसॉर्ट मालिक पुलकित आर्य समेत 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। 

इधर नहर से मिले शव की अंकिता के परिजनों ने शिनाख्त कर ली है। अंकिता भंडारी कुछ दिन पहले लापता हो गई थी। पौड़ी के श्रीकोट की रहने वाली अंकिता भंडारी गंगा भोगपुर इलाके में पुलकित के वनतारा रिसॉर्ट में रिशेप्सनिस्ट थी। 

अंकिता भंडारी की हत्या के आरोप में शुक्रवार को रिजॉर्ट संचालक के बेटे और उसके दो अन्य कर्मचारियों को गिरफ्तार किया गया था। पुलकित पर आरोप है कि वह अंकिता से देह व्यापार कराना चाहता था। अंकिता द्वारा पुलकित के रिसॉर्ट में अनैतिक गतिविधियों का खुलासा करने की धमकी देने पर आरोपियों ने उसकी हत्या कर दी थी। अंकिता को ऋषिकेश ले जाकर पहाड़ी से धक्का दे दिया गया था।