Ayodhya Ram Mandir: हनुमानगढ़ी में पूजा शुरू, 1700 वर्ष पुराना है हनुमान निशान


स्टोरी हाइलाइट्स

Ayodhya Ram Mandir: हनुमानगढ़ी में पूजा शुरू, 1700 वर्ष पुराना है हनुमान निशान भगवान राम भक्त हनुमान(Hanuman) जी हैं और कहते हैं कि ‘राम जी चले न हनुमान(Hanuman) के बिना’। ऐसे समय में जब अयोध्या में भगवान राम के मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन होने जा रहा है तो कोई हनुमान(Hanuman) जी को कैसे भूल सकता है। भगवान राम के सबसे बड़े भक्त हनुमान(Hanuman) जी का मंदिर हनुमान(Hanuman)गढ़ी में स्थित है और वहीं पर मौजूद है 1700 वर्ष पुराना हनुमान(Hanuman) जी का निशान। मंगलवार सुबह इसी हनुमान निशान की पूजा हुई है। हनुमान(Hanuman) जी का यह निशान हनुमान(Hanuman)गढ़ी से राममंदिर स्थल तक जाएगा या नहीं इसको लेकर अभी संशय बना हुआ है। हनुमान(Hanuman)गढ़ी में महंत राजू दास ने बताया कि राम मंदिर ट्रस्ट से हनुमान(Hanuman) जी के निशान को भूमि पूजन के समय शामिल करने की बात कही थी लेकिन PM Narendra Modi के प्रोटोकॉल के तहत इसको लेकर उम्मीद कम है। ‘हनुमान(Hanuman) निशान’ लगभग चार फीट चौड़ा और 8 मीटर लंबा ध्वज है जिसके ऊपर हनुमान(Hanuman) जी की आकृति को बहुत सुंदर तरीके से उभारा गया है। यह ध्वज लगभग 1700 वर्ष पुराना है, ध्वज हनुमान(Hanuman)गढ़ी में रखा जाता है और इसके साथ एक गदा और त्रिशूल भी होती है जिन्हें करीब 20-22 लोग हनुमान(Hanuman)गढ़ी से राममंदिर स्थल तक लेकर जाते हैं लेकिन इस बार Coronavirus की वजह से शायद यह संभव न हो सके। हालांकि हनुमान(Hanuman)गढ़ी में हुनमान जी के निशान की पूजा होती है और वह होती रहेगी। भगवान राम के दर्शन के लिए अयोध्या(Ayodhya) जाने वाले लोग पहले हनुमान(Hanuman)गढ़ी जाकर हुमान जी और उनके निसान के दर्शन करते हैं। हर शुभ कार्य पर पहले हनुमान(Hanuman)गढ़ी में हनुमान(Hanuman) जी की पूजा की जाती है।