बंगाल चुनाव : वोटिंग से पहले कोलकाता में मिले 26 क्रूड बम


स्टोरी हाइलाइट्स

बंगाल के पांच जिलों की 30 विधानसभा सीटों पर आज वोटिंग जारी है। इसी बीच वोटिंग से एक दिन पहले कोलकाता में 26 क्रूड बम बरामद किए गए हैं।.....

बंगाल के पांच जिलों की 30 विधानसभा सीटों पर आज वोटिंग जारी है। इसी बीच वोटिंग से एक दिन पहले कोलकाता में 26 क्रूड बम बरामद किए गए हैं। एंटी राउडी स्क्वाड ने 26 क्रूड बम को बरामद किया। अनुमान लगाया जा रहा है कि, इन बमों को चुनाव में अव्यवस्था के लिए इकट्ठे किया गया था। https://twitter.com/EconomicTimes/status/1375387048341774338?s=20 ये डिस्पोजल स्क्वॉड की मदद से एंटी राउडी स्क्वाड ने क्रूड बम बरामद किए हैं। बता दें कि, आज शनिवार 27 मार्च के दिन से बंगाल में चुनावों की शुरुआत हो गई है। बंगाल के साथ असम में भी विधानसभा की 47 सीटों पर मतदान हो रहा है।