बंगाल: ममता की पार्टी के नेता, BJP के संपर्क में - सूत्र


स्टोरी हाइलाइट्स

In Bengal, as the elections are coming to pass, in the same way, the process of changing the political party of the leaders has started.

बंगाल: ममता की पार्टी के नेता, BJP के संपर्क में - सूत्र कोलकाता: बंगाल में जैसे - जैसे चुनाव पास आते जा रहे हैं, वैसे - वैसे ही नेताओं के सियासी दल - बदल करने का सिलसिला भी चालू होता जा रहा है. आज टीएमसी बंगाल चुनाव के लिए उम्मीदवारों की लिस्ट जारी करने वाली है. लेकिन, इन सबके बीच खबर है कि ममता बनर्जी को उनकी ही पार्टी के नेताओं से झटका लग सकता है. जानकारी के अनुसार ममता बनर्जी की पार्टी में बड़ी फूट का असर देखने को मिल सकता हैं. जानकारी के अनुसार टीएमसी के 10 विधायक और तीन सांसद बीजेपी के संपर्क में होने की खबर हैं. अगले कुछ दिनों में बीजेपी इन सभी नेताओं को पार्टी में शामिल कर सकती है. इसके साथ ही खबर है कि टीएमसी से आए विधायकों में से बीजेपी दो विधायकों को टिकट नहीं देगी.