सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें


Image Credit : twitter

स्टोरी हाइलाइट्स

12=फरवरी= शनिवार

1 कासगंज में काका हाथरसी की कविता के जरिए विपक्षियों पर बरसे PM मोदी, बोले- ऊपर अत्याचार है, भीतर भ्रष्टाचार.

2 UP: कासगंज में बोले पीएम मोदी- परिवार वासियों ने अपनी तिजोरी भरी, इन्हें गरीबों की जरा भी फिक्र नहीं

3 अफवाह वादी” का जिक्र कर बोले PM- विपक्षी जान गए कि उनकी नैया डूब गई, राहुल का पलटवार- असल मुद्दों से मोदी भटका रहे ध्यान

4 राहुल गांधी ने कहा कि  5 साल पहले भाजपा को गोवा में जो जनादेश मिला था, वह जनादेश उन्होंने चोरी किया था. वह गोवा का जनादेश नहीं था. 5 साल पहले गोवा ने कहा था कि वे कांग्रेस की सरकार चाहते हैं. लेकिन भाजपा ने भ्रष्टाचार करके गोवा का जो जनादेश था उसे चोरी किया

5 पीएम मोदी के 'गोवा को आज़ादी' वाले बयान पर राहुल गांधी कहा- उन्हें इतिहास की समझ नहीं, लोगों का ध्यान भटकाना चाहते हैं

6 केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने उम्मीद जताई है कि पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में भाजपा को काफी सकारात्मक नतीजे देखने को मिलेंगे

7 योगी के हिंदुत्व को लेकर हुए एक सवाल पर गडकरी ने कहा, "हम जातिवाद और संप्रदायवाद में भरोसा नहीं करते। इसलिए यूपी की जनता समाजवादी पार्टी और लोकदल के गठबंधन को नकार देंगे

8 पीएम मोदी बोले- भारत की हिंद-प्रशांत पहल का प्रमुख स्तंभ हैं समुद्री संसाधन, हमारी सुरक्षा महासागरों से जुड़ी

9 क्रिप्टोकरेंसी पर टैक्स लगाना सरकार का संप्रभु अधिकार, वित्त मंत्री बोलीं- प्रतिबंध का निर्णय विचार-विमर्श बाद होगा.

10 युपी:दूसरे चरण के मतदान के लिए आज थमेगा प्रचार, 5 मंत्रियों सहित कई दिग्गजों की दांव पर प्रतिष्ठा

11 मंशा में खोट: राकेश टिकैत बोले- चुनाव के बाद आंदोलन के लिए तैयार रहें किसान, सरकार की नीयत ठीक नहीं लग रही

12 राकेश टिकैत ने कहा कि बेरोजगारी, जनप्रतिनिधियों पर उत्पीड़नात्मक कार्रवाई के मुद्दे पर भाकियू चुप नहीं बैठेगी। संसद का सत्र चला लेकिन किसानों के आंदोलन के मुद्दे पर सरकार ने कोई चर्चा नहीं कीhttps://twitter.com/RakeshTikaitBKU/status/1492051623526342661?s=20&t=bbPHj2s0yxWWofEE228G0g

13 मध्य प्रदेश में कोरोना की पाबंदियां खत्म: स्कूल-कॉलेज पूरी क्षमता से खुलेंगे, मेले और अन्य आयोजन के लिए भी अब कोई सीमा नहीं

14 हरियाणा सरकार का बड़ा फैसला, केंद्र की अनुमति के बाद आंदोलन में किसानों पर दर्ज मामले लिए वापस

15 मेरे समर्थन में मौन लहर... उत्पल पर्रिकर ने भाजपा पर साधा निशाना,उन्होंने कहा कि 2019 में उनके पिता की मृत्यु के बाद वह पसंदीदा उम्मीदवार थे, लेकिन स्थानीय राजनीति के कारण भाजपा ने उन्हें टिकट नहीं दिया था। वह पणजी से निर्दलीय विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं

16 दिल्लीः इस साल पहली बार 1 हजार से कम नए केस आए सामने, पॉजिटिविटी रेट हुई 1.73

17 शिवराज बोले – UP में संदेह नहीं लेकिन उत्तराखंड में है कड़ा मुकाबला, कांग्रेस नेता बोले – लो जी मामा भी मान गए BJP तो गई, विडियो हुआ वायरल

18 भारत ने 96 रन से जीता तीसरा वनडे, वेस्टइंडीज का किया 3-0 से सूपड़ा साफ

19 आज से 3 नई ट्रेनें होंगी शुरू

भोपाल। माननीय केंद्रीय रेल मंत्री श्री अश्वनी वैष्णव आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ट्रेन नंबर 02195 रानी कमलापति से चलकर रीवा तक के लिए, ट्रेन नंबर 02196 रीवा से चलकर रानी कमलापति तक आने वाली साप्ताहिक सुपरफास्ट ट्रेन के अलावा ट्रेन नंबर 05713 जबलपुर नैनपुर पैसेंजर ट्रेन की बहाली सेवा का शुभारंभ करेंगे। कार्यक्रम में माननीय भोपाल सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर जी वर्चुअल रूप से जुड़कर हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को रवाना करेंगी।


20 भोपाल।प्रदेश में पहली से बारहवीं तक सभी स्कूल और आवासीय स्कूल 100 फीसदी क्षमता के साथ खुले।