बिहार चुनाव :- "जन-जन की पुकार, आत्मनिर्भर बिहार" इस थीम सॉन्ग के साथ चालू करेगी BJP अपना चुनावी कैंपेन
इस साल होने वाले बिहार के विधानसभा चुनाव में बीजेपी अब पूरे दमखम से जुट गई है. विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने थीम सॉन्ग से चुनावी कैंपेन शुरू कर दिया है. इस थीम सोंग को प्रधानमत्री के आत्मनिर्भर भारत के अभियान से जोड़ा गया है और इसलिए इसे 'आत्मनिर्भर बिहार' को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है. आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए बीजेपी बिहार ने नया नारा दिया है- 'जन-जन की पुकार, आत्मनिर्भर बिहार'

आत्मनिर्भर बिहार अभियान के उद्घाटन कार्यक्रम में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा,"2014 के पहले नेताओं का वक्तव्य क्या होता था? हम देखेंगे, सोचेंगे, करने का प्रयास करेंगे, हम कर नहीं पा रहे. मोदी जी के नेतृत्व में 2014 के बाद राजनीति की संस्कृति क्या बदली? हम कर सकते हैं और करके दिखाएंगे."
नड्डा ने कहा,"बचपन में हमने देखा कि राजनीतिक नेतृत्व चरमराया हुआ था, उनके पास राजनीतिक इच्छाशक्ति नहीं थी. इसकी वजह से पूरी व्यवस्था चरमराई हुई थी.आज परिवर्तन ये है कि मोदी जी से लेकर नीतीश कुमार और सुशील मोदी तक राजनीतिक इच्छाशक्ति से काम कर रहे हैं."
चर्चा में
NDA के प्रमुख दोनों घटक दलों के दो शीर्ष नेताओं की करीब एक घंटे तक मीटिंग चली| इस मुलाकात को होने वाले विधानसभा चुनाव से जोड़ा जा रहा है| सूत्रों के हिसाब से दोनों नेताओं के बीच विधानसभा चुनाव में सीटों को लेकर चर्चा हुई. एनडीए में चल रही लोजपा की नाराजगी को लेकर भी चर्चा की गई.