NEWS CLICK मामले पर बीजेपी ने कांग्रेस को घेरा, कहा- ये भारत विरोधी एजेंडे में शामिल


स्टोरी हाइलाइट्स

Chinese Funding: बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने लोकसभा में चाइनीज फंडिंग का मामला उजागर किया. उन्होंने बताया, चीन से पैसा NEWS CLICK में लगाया जाता है और इसका लाभ कांग्रेस को मिलता है. अब इस मुद्दे पर बीजेपी ने प्रेस कांफ्रेंस कर कांग्रेस को जमकर घेरा..!!

Chinese Funding: भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने कांग्रेस पर देश विरोधी एजेंडा चलाने के लिए चीन के साथ मिलीभगत का आरोप लगाया है. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा, घमण्डिया गठबंधन और इसके नेता एवं इससे पोषित-समर्थित लोग कभी भारत का हित नहीं सोच सकते. भारत कैसे कमजोर हो, कैसे भारत के हितों को नुकसान पहुंचाया जाए और कैसे भारत विरोधी अजेंडे को हवा दी जाए, ये सब चिंता इस गठबंधन से जुड़े लोग करते हैं.

उन्होंने बताया कि भारत लंबे समय से दुनिया को बता रहा था कि News Click भी प्रचार का एक खतरनाक वैश्विक जाल है. कांग्रेस, चीन और News Click सभी एक भारत विरोधी गर्भनाल से जुड़े हुए हैं. राहुल गांधी की नकली मोहब्बत की दुकान में चीनी सामान साफ नजर आने लगा है. चीन के प्रति प्यार दिखता था और भारत के खिलाफ दुष्प्रचार विदेशी जमीन से, विदेशी न्यूज एजेंसियों के माध्यम से भी प्रोपेगेंडा के तहत होता था.

ये भारत के हित के बारे में नहीं सोच सकते- अनुराग ठाकुर

कांग्रेस पर निशाना साधते हुए अनुराग ठाकुर बोले, एक अजेंडा था- Anti India और Break India कैंपेन ये लोग चलाते थे. इनके यहां सारा सामान चीनी है और ये चीन को सम्मान देते हैं. घमंडिया गठबंधन, उसके नेता और इस गठबंधन द्वारा समर्थित और पोषित सभी लोग कभी भी भारत के हित के बारे में नहीं सोच सकते. इस गठबंधन का एकमात्र मिशन भारत को कमजोर बनाना, उसके हितों को नुकसान पहुंचाना, भारत विरोधी एजेंडे का 'पोषण' करना है.

उन्होंने आगे कहा, अगर आप News Click की फंडिंग का जाल देखेंगे, तो एक विदेशी नेविल रॉय सिंघम ने इसकी फंडिंग की और उसे पीछे से फंड चीन से मिलता है. इस Neville Roy Singham का सीधा संपर्क चीन की कम्युनिस्ट पार्टी के प्रोपेगेंडा आर्म और चीन की मीडिया कंपनी माकु ग्रुप के साथ है.

विदेशी हाथ भारत के खिलाफ- अनुराग ठाकुर

अनुराग ठाकुर ने बताया, भारत ने 2021 में News Click के बारे में खुलासा किया था कि कैसे विदेशी हाथ भारत के खिलाफ हैं. उस Anti India और Break India कैंपेन में कांग्रेस और विपक्षी दल भी उनके समर्थन में सामने आए थे. चीन की कंपनियां News Click को फंडिंग कर रही थी. लेकिन, इनके सेल्समैन हमारे देश के ही कुछ लोग थे.

उन्होंने कहा, कांग्रेस के समय में CBI और ED 'पिंजरे में बंद तोते' हुआ करते थे. आज, उन्होंने प्रचारक और धोखाधड़ी न्यूज़क्लिक की जांच कर रही ईडी पर सवालिया निशान लगा दिया. यह गलत सूचना के विरुद्ध युद्ध है, युद्ध जारी रहेगा. गलत सूचना फैलाने वालों, भारत को बदनाम करने वालों, चीन के एजेंडे के साथ झूठी कहानियां गढ़ने वालों को बख्शा नहीं जाएगा.

खेल देखने गए थे, लेकिन खेल करके आ गए- अनुराग ठाकुर

कांग्रेस पर गंभीर आरोप लगाते हुए अनुराग ठाकुर बोले, कांग्रेस ने विदेशी लोगों के साथ हाथ मिलाने का प्रयास किया. ओलंपिक खेलों में कांग्रेस और गांधी परिवार को चीन ने निमंत्रण दिया तो, सोनिया और राहुल गांधी उस समय चीन गए भी थे. खेल देखने गए थे, लेकिन खेल करके आ गए. 2017 जुलाई में जब डोकलाम में चीन की सेना ने अतिक्रमण करने का प्रयास किया, जिसका भारतीय सेना ने उनका मुंहतोड़ जवाब दिया था. लेकिन, राहुल गांधी जी उस समय चीन के अधिकारियों के साथ हाथ मिला रहे थे, खाना खा रहे थे.

उन्होंने कहा, आडवाणी ने एक बार संसद में कहा था, जब भी कोई देश के खिलाफ खड़ा होता है, तो हम सभी को एक संयुक्त शक्ति के रूप में उसके खिलाफ एकजुट होना चाहिए. कौरव और पांडव तब एक साथ आए जब उनके खिलाफ तीसरी पापी ताकत उभरी. लेकिन, यह बड़े दुर्भाग्य की बात है कि कांग्रेस ने विदेशी शक्तियों से हाथ मिलाया और अपने स्वार्थी उद्देश्यों की पूर्ति की दिशा में आगे बढ़ी, वो भी देश के हितों के बिल्कुल खिलाफ.

भारत विरोधी एजेंडा चलाने वाले कई चैनल मौजूद- अनुराग ठाकुर

कांग्रेस को घेरते हुए अनुराग ठाकुर ने पूछा, क्या राहुल गांधी देश को जब देंगे कि 2005-2007 में राजीव गांधी फॉउंडेशन को जो पैसा मिला, वो कहां कहां खर्च हुआ? जो आपने हाई लेवल मीटिंग चीन के साथ की थी, क्या News Click उसका हिस्सा है. मेरा घमण्डिया गठबंधन के नेताओं से भी सवाल है कि इस माध्यम से जो पैसा आया क्या आपने भी समय-समय पर उसका इस्तेमाल किया?

उन्होंने बताया कि भारत विरोधी एजेंडा चलाने वाले कई चीन और पाकिस्तान प्रायोजित चैनल और प्लेटफॉर्म हैं, जो भारत विरोधी और भारत तोड़ो अभियान चलाते हैं. जब विदेशी ताकतें ऐसा करती हैं तो यह समझ में आता है, लेकिन यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण और शर्मनाक है जब देश में रहने वाले लोग ही इन गतिविधियों का साधन बन जाते हैं, ऐसे भारत विरोधी प्रचार के एजेंट बन जाते हैं.

देंखे लाइव-

 

कांग्रेस ने बीजेपी से पूछे ये सवाल-

वहीं, कांग्रेस ने बीजेपी के इन आरोपों पर पलटवार करते हुए ट्विटर के ज़रिये पूछा, चीन की भारतीय सीमा में घुसपैठ लगातार जारी है, चीन के मुद्दे पर देश के आपसे कुछ सवाल हैं- जवाब दीजिए.

1. चीनी अतिक्रमण पर आप चुप क्यों हैं, PM मोदी ने चीन को क्लीन चिट क्यों दी?
2. लद्दाख में अप्रैल 2020 वाली यथास्थिति वापस कब बनेगी?
3. पट्रोलिंग पॉइंट्स बफर जोन क्यों बन गए?
4. चीन सीमा पर बन रहे ब्रिज पर मोदी सरकार चुप क्यों है?
5. चीन के रेलवे लाइन बिछाने से देश को कितना खतरा है?
6. भारत के आधिकारिक भू-भाग में चीन कितना अंदर आ चुका है?
7. PM केयर फण्ड में किस चीनी कंपनी ने कितना पैसा दिया है?
8. PM मोदी 18 बार चीनी नेताओं से क्यों मिले, क्या बात हुई?
9. BJP के नेता चीन में किस चीज़ की ट्रेनिंग लेने जाते हैं?
10. चीन के साथ देश का व्यापार घाटा 100 अरब डॉलर के पार क्यों गया?