कोरोना संकट में बड़ी हेल्प : ब्रिटेन से 100 वेंटिलेटर और 95 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की पहली खेप हिन्दुस्तान पहुंची


स्टोरी हाइलाइट्स

कोरोना संकट में बड़ी हेल्प : ब्रिटेन से 100 वेंटिलेटर और 95 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की पहली खेप हिन्दुस्तान पहुंची   ब्रिटेन के PM बोरिस जॉनसन ने कहा, ‘‘इस खतरनाक विषाणु से जीवन को बचाने के लिए सैकड़ों ऑक्सीजन कंसंट्रेटर और वेंटिलेटर सहित ‘‘महत्वपूर्ण चिकित्सकीय उपकरण अब ब्रिटेन इंडिया पहुंच रहे  हैं.’’ बोरिस जॉनसन कहा कि ‘‘ब्रिटेन भारत के साथ एक ‘‘मित्र और साथी’’ के रूप में इस कठिन समय में खड़ा है.’’ We stand side by side with India as a friend and partner in fight against COVID19. We will continue to work closely with the Indian government during this difficult time: Reuters quoting UK Prime Minister Boris Johnson नई दिल्ली: कोविड-19 पेंडेमिक की विनाशकारी खतरनाक  दूसरी लहर से निपटने के लिए ब्रिटेन से आयी वेंटिलेटर और ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की पहली खेप आज हिन्दुसतान पहुंच गई. इसे कल शाम को प्रस्थान  किया गया था..    इसमें 495 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन , 120 नॉन-इंवेजिव वेंटिलेटर और 20 मैनुअल वेंटिलेटर इनक्लूड हैं. सोर्सेज ने कहा कि फिलहाल ध्यान तुरंत इम्पोर्टेंट उपकरणों के निरंतर प्रवाह को स्पीडअप  करने पर है. दीर्घकालिक अवधि में हिन्दुस्तान  में जरूरतों और आवश्यकताओं/ज़रूरतों को पूरा करने के लिए सरकारी विभागों, दोनों देशों के उच्चायोगों, ब्रिटेन में भारतीय मूल के समूहों के बीच चर्चा जारी है. सप्ताहांत में एफसीडीओ ने घोषणा की थी कि भारत सरकार के साथ चर्चा के बाद कोविड-19 के खिलाफ हिंदुस्तान  की लड़ाई में सहयोग करने के लिए 600 से अधिक महत्वपूर्ण चिकित्सकीय उपकरण हिन्दुस्तान  भेजे जाएंगे. बोरिस जॉनसन बोले- ब्रिटेन मित्र और साथी की तरह हिन्दुस्तान के साथ   ब्रिटेन के विदेश मंत्री डोमिनिक राब ने हिन्दुस्तान   को "बहुत महत्वपूर्ण भागीदार" बताया और सोमवार को विदेश मंत्री एस जयशंकर के साथ बातचीत की. जयशंकर ने फोन कॉल के बाद एक ट्विटर बयान में कहा, ‘‘हमने कोविड/कोरोना  चुनौती के विभिन्न पहलुओं को संबोधित करने के लिए हमारे आपसी  सहयोग पर चर्चा की. साथ ही हमारे द्विपक्षीय एजेंडे में प्रगति की समीक्षा की.’’