इन तेलों में ये चीज़े मिलाने से बन जाती है रामबाण औषधि, खुजली,खांसी, कफ, दर्द, शिथिलता का घर पर ही करें इलाज


स्टोरी हाइलाइट्स

चमेली का तेल 100 ग्राम में कपूर की दो टिक्की डालकर रखें। घुलने पर तेल की मालिश करने से खुजली की व्याधि में कारगर फायदा मिलता है..चमेली का तेल

इन तेलों में ये चीज़े मिलाने से बन जाती है रामबाण औषधि, खुजली,खांसी, कफ, दर्द, शिथिलता का घर पर ही करें इलाज > चमेली का तेल 100 ग्राम में कपूर की दो टिक्की डालकर रखें। घुलने पर तेल की मालिश करने से खुजली की व्याधि में कारगर फायदा मिलता है या सूखे आंवले के चूर्ण को चमेली के तेल में मिलाकर लगायें, तो पुरानी से पुरानी खुजली ठीक हो जायेगी। शीतपित्त भी शांत होगी। ये भी पढ़ें....Health Tips: नींबू आपके लिए है फायदेमंद, जानिए नींबू के ये अनजाने फायदे..  > यदि छाती में कफ जमा हो तथा खांसी हो तो सरसों के तेल में सैंधा नमक मिलाकर मालिश करने से लाभ होता है। कफ की गांठ निकलकर खांसी में आराम मिलता है। > खुजली होने पर शुद्ध सरसों के तेल की मालिश करने से आराम मिलता है।  ये भी पढ़ें....Health Tips: यह आदत आपकों जल्दी मौत की ओर ले जाती है, इससे रहें सावधान… > प्याज का रस व सरसों का तेल बराबर मात्रा में मिलाकर यदि नियमित रूप से मालिश करें तो जोड़ों के दर्द में विशेष लाभ होता है। > गठिया रोग के उपचारार्थ नीम की 60 पत्तियों को उबलते हुए सरसों के तेल में डालें। जब पत्तियां काली हो जायें, तो तेल को छान लें। जहां गठिया रोग हो वहां इसकी मालिश करें। आमवात (गठिया) की गांठों में सूजन और दर्द होने पर 10 ग्राम एरण्ड तेल में 3 ग्राम सौंठ का चूर्ण मिलाकर देने से लाभ होता है। > कब्ज में एरण्ड का तेल 50 ग्राम पिलाने से लाभ होता है। ये भी पढ़ें....Health Tips: क्या हैं सुपरफूड ? जानिए कैंसे इनसे बन सकती है सेहत..  > त्वचा के रूखेपन को दूर करने के लिये मूंगफली के तेल की मालिश करना पर्याप्त होता है। > केवल आंवले के तेल की मालिश करने से सिरदर्द दूर हो जाता है। > घाव में सूजन हो, तो एरण्ड के पत्ते पर तिल का तेल लगाकर गरम करके में वहां बांध दें। सूजन खत्म हो जायेगी। > नारियल का तेल 100 ग्राम में आधे नींबू का रस डालकर मालिश करने या 100 ग्राम नारियल के तेल में शुद्ध देशी कपूर मिलाकर मालिश करने से रक्त विकारजन्य व्याधि, खाज-खुजली तथा योनिकंडू (जननांग की खुजली) का निवारण होता है। ये भी पढ़ें....Health Tips: खाने के बाद खांसी या उल्टी होने पर ये आसान से उपाय समस्या का समाधान कर देंगे.. > हाथ-पैर की अंगुलियां बहुत सख्त और मोटी हैं, नाखून भी थोड़े बढ़ते हैं, फिर टूट जाते हैं, तो सप्ताह में तीन बार हाथ-पैर की गुनगुने नारियल तेल की मालिश करें। नाखून बढ़ाने के लिये मालिश के बाद दो-तीन मिनट तक हल्की आंच पर सिकाई करते हुए नाखून की गोलाई में मालिश करें, फिर गुनगुने पानी से हाथ-पैर धो लें। > बालों को सुंदर और आकर्षक करने के लिये बादाम के तेल की मालिश खोपड़ी की त्वचा पर करें। इसके बाद गर्म पानी में तौलिया भिगोकर सिर पर लपेटकर कुछ देर छोड़ दें। फिर शैम्पू करें। > यदि सिर पर जगह-जगह बाल उड़कर चकत्ते पड़ गये हों तो वहां नीम के तेल की मालिश करनी चाहिये। दो महीने मालिश करने पर बाल उग आयेंगे। > लौंग का तेल, मुंहासों और फोड़े-फुंसियों के लिये बेहद उपोगी व लाभप्रद है। > लौंग का तेल रूई के टुकड़े में डालकर दर्द होने वाले दांतों के बीच खोंस दें। दांत के दर्द में आराम हो जायेगा। इसके अलावा दांतों के नीचे एक लौंग का फूल दबा लें, तो भी आराम हो जायेगा। > चमेली के तेल में महीन पिसा हुआ असगंध मिलाकर शिश्न पर लगायें। शिश्न की शिथिलता दूर होगी और उत्तेजना का संचार होगा या 10 ग्राम लॉंग को 60 ग्राम चमेली के तेल में आग पर जलाकर कपड़े से छानकर शीशी में रख लें। रात को थोड़ा तेल शिश्न पर लगाकर 2 मिनट मालिश करें। ये भी पढ़ें....Health Tips: जानें आपका भोजन आपके लिए क्या है? सही भोजन और पोषक तत्व का महत्व जानिए..  Latest Hindi News के लिए जुड़े रहिये News Puran से.