स्टोरी हाइलाइट्स
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पंजाब के पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मिलने पहुंचे हैं. पंजाब कांग्रेस में जारी.....
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मिलने पहुंचे। इस बैठक को लेकर चर्चा का बाजार गर्म हो गया है।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पंजाब के पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मिलने पहुंचे हैं. पंजाब कांग्रेस में जारी राजनीतिक उठापटक के बीच बैठक को अहम बताया जा रहा है। चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है।
https://twitter.com/ANI/status/1443193638175969285?s=20
उल्लेखनीय है कि अमरिंदर सिंह कल यानी मंगलवार को दिल्ली पहुंचे थे. यह पूछे जाने पर कि क्या वह यहां किसी नेता से मिलेंगे तो उन्होंने साफ इनकार कर दिया। राजनीतिक बैठकों की अटकलों को खारिज करते हुए उन्होंने कहा, 'मैं किसी नेता से नहीं मिलूंगा.' यहां से मैं घर (कपूरथला हाउस) जाऊंगा। मैं वही इकठ्ठा करूँगा और पंजाब वापस चला जाऊँगा। "