आगरा स्टेशन के प्लेटफार्म पर कार..! कारण जान आप भी कहोगे, हद हो गई यार


सोशल मीडिया के इस जमाने में एक्टिंग का दौर भी सातवें आसमान पर हैं. कभी वीडियो तो कभी रील्स के लिए यूजर्स अपना सब कुछ दांव पर लगाने में जरा भी पीछे नहीं हटते. 

फिर चाहें क़ानूनी प्रक्रियां का सामना ही क्यों ना करना पड़ जाए. मामला उत्तर प्रदेश के आगरा कैंट रेलवे स्टेशन के अंदर का हैं. यहां शख़्स ने कार चलाकर रील बनाई, तो रेलवे ने धारा 159 और 147 के तहत मामला दर्ज कर लिया.

इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो वायरल हुआ तो रेल प्रशासन ने तुरंत हरकत में आकर रेलवे एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया.

फिलहाल, आगरा कैंट रेलवे की तरफ से बताया गया कि वीडियो बनाने वाले शख्स की पहचान सुनील कुमार नामक व्यक्ति के रूप में हुई है. साथ ही घटना 8 मार्च रात 11:30 बजे की है. 

इस घटना की वजह सुरक्षा में चूक बताई जा रहीं हैं. रील्स बनाने वाले से लेकर जो कर्मचारी इसमें शामिल हैं उनके खिलाफ भी रेलवे ने कार्रवाई करने की बात कहीं है.

इससे पहले सड़क, पार्किंग, मॉल, मंदिर जैसी भीड़भाड़ वाली जगहों पर रिल्स बनाने के कई मामले सामने आ चुकें हैं. लेकिन इस बार तो सारी हदें ही पार कर दी.

खैर, अब हम तो यहीं कहेंगे कि दिखावे से ज्यादा असल सच्चाई पर भरोसा करें नहीं तो दिखावा भारी पड़ सकता हैं.