कांग्रेस अधिवेशन से ठीक पहले रायपुर में IT-ED की रेड, एक दर्जन ठिकानों पर एक्शन 


Image Credit : twitter

स्टोरी हाइलाइट्स

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से जुड़े एक दर्जन से ज़्यादा नज़दीकी उद्योपतियों के घर छापे की कार्रवाई...

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन से ठीक पहले इनकम टैक्स और ED ने बड़ी छापामार कार्रवाई की है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से जुड़े एक दर्जन से ज़्यादा नज़दीकी उद्योपतियों के घर पर छापे की कार्रवाई चल रही है। कॉंग्रेस विधायक देवेंद्र यादव के यहॉं भी छापेमारी की खबर है। 

खबरों के अनुसार ईडी की छापेमारी रायपुर सहित अलग-अलग 13 जगहों पर चल रही है। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने जनवरी में भी आइएएस, कारोबारियों और कांग्रेस नेताओं के रायपुर, दुर्ग-भिलाई, बिलासपुर, कोरबा, महासमुंद के ठिकानों पर कार्रवाई की थी।

छापेमारी पर सियासत 

इधर, राज्य में ईडी की छापेमारी को लेकर सियासत शुरू हो गई है। आईटी- ईडी रेड को लेकर के सीएम भूपेश बघेल लगातार केंद्र पर आरोप लगाते रहे हैं। सीएम बघेल के मुताबिक आईटी और ईडी का गलत इस्तेमाल कर  केंद्र सरकार राजनेताओं और अफसरों को डराने का काम कर रही है।