Coronavirus: पिछले 24 घंटे में 95743 नए मामले, 1172 की गई जान
देश में Coronavirus का संक्रमण लगातार फैलता ही जा रहा है केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी किए गए आंकड़ो के मुताबिक पिछले 24 घंटे में Coronavirus के 95743 नए मामले सामने आए हैं और देश में अब कुल Coronavirus मामलों का आंकड़ा बढ़कर 4465863 हो गया है।
Coronavirus की वजह से जान गंवाने वालों की संख्या में पिछले 24 घंटों के दौरान बढ़ोतरी हुई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान देशभर में Coronavirus की वजह से 1172 लोगों की जान गई है और अबतक Coronavirus से देशभर में कुल 75062 लोगों की जान जा चुकी है।
Coronavirus से ठीक होने वाले लोगों की संख्या में भी लगातार बढ़ोतरी हो रही है जिस वजह से Coronavirusके एक्टिव मामलों में ज्यादा इजाफा नहीं हो रहा और रिकवरी रेट लगातार ऊपर उठ रहा है। पिछले 24 घंटों के दौरान देशभर में Coronavirusसे 72939 लोग पूरी तरह से ठीक हुए हैं। देशभर में अबतक कुल 3471783 लोग Coronavirusसे ठीक हो चुके हैं और एक्टिव मामलों का मौजूदा आंकड़ा 919018 है। देश में Coronavirus का रिकवरी रेट बढ़कर 77.74 प्रतिशत तक पहुंच गया है।