स्टोरी हाइलाइट्स
वैक्सीन : कोवैक्सीन को हिन्दुस्तानी कंपनी भारत बायोटेक और इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च ने बनाया है.देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की.....
भारत में वैक्सीन की कमी, विदेश में कोवैक्सीन बनवाएगी सरकार, स्पूतनिक की 1 करोड़ डोज़ मिली |
भारत में वैक्सीन सप्लाई संकट के बीच भारत सरकार इसे विदेशों से बनवाने की दिशा में तेजी से काम कर रही है|
कोवैक्सीन को हिन्दुस्तानी कंपनी भारत बायोटेक और इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च ने बनाया है.
देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 27,44,485 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 15,49,89,635 हुआ है| इसके बावजूद बड़ी आबादी इससे बंचित है|
राज्यों के पास बहुत कम मात्रा में वैक्सीन है| कई राज्य अभी भी 18 + को वैक्सीन देना शुरू नही कर सके हैं|
सूत्रों के मुताबिक़ सरकार भारत बायोटेक के टीके का उत्पादन बढ़ाने के लिए विदेश से टाईअप के प्रयास में है|
आने वाले समय में किसी अन्य भारतीय वैक्सीन के लिए भी ऐसा ही किया जाएगा.
दुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक़ वित्तीय संस्थाओं के बीच यह उत्पादन टेक्नोलॉजी ट्रांसफर के जरिए किया जाएगा.
कोवैक्सीन कंपनी ने बीती 20 अप्रैल को उत्पादन क्षमता को सालाना 70 करोड़ डोज तक बढ़ाने की एलान की थी. हाल ही में अमेरिका के शीर्ष(टॉप) महामारी विशेषज्ञ(एक्सपर्ट) डॉक्टर एंथोनी फाउची ने भी दावा किया है कि कोवैक्सीन वायरस के 617 वैरिएंट्स को बेअसर करने में असरदार(इफेक्टिव) है.