DGCA ने एयर इंडिया पर लगाया भारी जुर्माना, सुरक्षा नियमों के उल्लंघन मामले में हुई कार्रवाई


Image Credit : twitter

स्टोरी हाइलाइट्स

DGCA ने कार्रवाई करते हुए टाटा ग्रुप की कंपनी एयर इंडिया पर भारी जुर्माना लगाया है. रिपोर्ट में कहा गया है कि एयर इंडिया ने यात्रियों की सुरक्षा का ध्यान नहीं रखा था. यह जुर्माना पूर्व पायलट की शिकायत पर लगाया है.

Air India Penalty: नागरिक उड्डयन महानिदेशालय यानी DGCA की ओर से टाटा ग्रुप की कंपनी एयर इंडिया पर भारी जुर्माना लगाया गया है. डीजीसीए ने उड़ानों में सुरक्षा नियमों का उल्लंघन करने पर एयर इंडिया कंपनी पर 1.10 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है. एयर इंडिया की उड़ानों में सुरक्षा नियमों के लगातार उल्लंघन को लेकर डीजीसीए ने एयरलाइंस के खिलाफ ये बड़ी कार्रवाई की है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, डीजीसीए ने लंबी दूरी के मार्गों पर एयर इंडिया द्वारा संचालित उड़ानों में सुरक्षा उल्लंघन के आरोपों पर प्रवर्तन कार्यवाही भी शुरू की है. हालांकि, डीजीसीए ने अभी तक जुर्माने के विवरण और उस मामले का खुलासा नहीं किया है, जिसके लिए जुर्माना लगाया गया है.

एयर इंडिया की हाल ही में अपनी उड़ानों में अनियमितताओं की कई घटनाएं सामने ज़रूर आई हैं. इन्हीं कारणों से सुरक्षा उल्लंघन के लिए 1.10 करोड़ रुपये का जुर्माना डीजीसीए द्वारा लगाया गया है.

एयर इंडिया से जुड़ी कई कंप्लेंट आई सामने-

बीते कुछ समय में ही एयर इंडिया से जुड़ी कई कंप्लेंट सामने आ चुकी हैं. इसमें शाकाहारी यात्री को नॉनवेज खाना परोसने से लेकर फ्लाइट की छत से पानी टपकने जैसे मामले भी शामिल हैं. विमान की छत से पानी टपकने का मामला एयर इंडिया बोइंग B787 ड्रीम लाइन का है, जिसका वीडियो भी वायरल हुआ था.

हाल ही में इंडिगो पर भी जुर्माना लगाया था-

इससे पहले इंडिगो एयरलाइन्स पर भी करीब 1.20 करोड़ का जुर्माना लगाया गया था. उस समय हुई घटना पर नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा था कि इन घटनाओं को स्वीकार नहीं किया जा सकता.