MP News: मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने शुक्रवार (22 मार्च) को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ़्तारी पर सवाल खड़े करते हुए बीजेपी पर निशाना साधा है. दिग्विजय सिंह ने इलेक्टोरल बांड का जिक्र करते हुए कहा कि देश में लोकतंत्र का गला घोटा जा रहा है. देश में इस समय अघोषित आपातकाल है. कांग्रेस के अकांउट फ्रीज कर दिए गए ताकि कांग्रेस चुनाव न लड़ पाए.
दिग्विजय सिंह ने कहा कि पहले रेड पड़वाई जाती है, फिर चंदा लिया जाता है. सात फार्मा कंपनी जिनके खिलाफ जांच हुई थी, उन सभी कंपनियों से इन्होंने चन्दा लिया है. इलेक्टोरल बॉन्ड में 29 सेल कंपनी ने पैसा दिया है. इन कंपनियों ने लागत से ज्यादा चन्दा दिया है. कोई एम्प्लोयी नहीं है और कंपनी चन्दा दे रही है.
उन्होंने आगे बताया कि अन्य किसी पार्टी को इनकम टैक्स नहीं देना है. सिर्फ कांग्रेस से इनकम टैक्स लेने का प्रावधान हुआ है. दिग्विजय सिंह ने इलेक्टोरोल बांड को लेकर भी निशाना साधते हुए कहा कि ''मोदी की गारंटी, हफ्ता वसूली है.. चंदा दो धंधा लो''. कोविड में नकली दवाई बनाने वालों से भी चंदा लेकर उन्हें छोड़ा गया.
दिग्विजय सिंह ने केजरीवाल की गिरफ़्तारी पर कहीं ये बात-
वहीं, दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी पर दिग्विजय सिंह ने कहा कि इतिहास में पहली बार हुआ है कि दो सीटिंग चीफ मिनिस्टर को जेल भेजा गया है. उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल का कसूर इतना था कि नोटिस मिलने पर हाजिर नहीं हुए. उनका यह भी कसूर है कि वे इंडिया गठबंधन के पार्टनर हो गए और दिल्ली सहित दूसरे राज्यों में वे कांग्रेस के साथ गठबंधन करके चुनाव लड़ रहे हैं. इस वजह से ही केंद्र सरकार ने अरविंद केजरीवाल को अपने शिकंजे में लिया है.
कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हो रहे नेताओं को लेकर उन्होंने कहा कि ये वे नेता हैं जिनको कांग्रेस ने सबकुछ दिया. तब भी ये लोग पार्टी को छोड़कर बीजेपी में जा रहे हैं, वो भी ऐसे वक्त में जब पार्टी को अपने इन नेताओं की जरूरत है. जाहिर है कि ये सभी नेता लालच में कांग्रेस को छोड़कर बीजेपी में जा रहे हैं.
कांग्रेस की लिस्ट आज जारी हो जाएगी-
दिग्विजय सिंह ने बताया कि कांग्रेस की लिस्ट आज जारी हो जाएगी. उन्होंने कहा कि चार से पांच सीटों पर नाम होल्ड चल रहे थे, इसलिए लिस्ट जारी नहीं की गई थी लेकिन अब वे नाम भी स्पष्ट हो गए हैं, इसलिए आज देर शाम तक हर हाल में कांग्रेस के उम्मीदवरों की दूसरी लिस्ट जारी हो जाएगी.
बता दें कि राजगढ़ दिग्विजय सिंह का गढ़ माना जाता है. हालांकि, इस सीट से लगातार दो बार बीजेपी जीत दर्ज कर रही है. अब कांग्रेस इस सीट से दिग्विजय सिंह पर दांव खेलना चाहती है ताकि यहां पर कांग्रेस का फिर से कब्जा हो सके.