Doda terror Attack: फिर आतंकी हमले से दहला कश्मीर, एक ऑफीसर समेत 5 जवान शहीद


Image Credit : X

Terrorist Attack in Jammu-Kashmir: जम्मू के डोडा में हुए आतंकी हमले को लेकर भारत सरकार सख्ती के मूड में है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इस हमले के बाद मंगलवार (16 जुलाई 2024) को सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी से फोन पर बात क। उन्होंने सेना प्रमुख को आतंकी घटनाओं से सख्ती से निपटने के निर्देश दिए।

जानकारी के मुताबिक, राजनाथ सिंह ने जनरल उपेंद्र द्विवेदी को फोन कर कहा कि आतंकियों और उनके संगठनों के प्रति कोई नरमी नहीं बरती जानी चाहिए। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सेना प्रमुख से डोडा में आतंकियों से चल रही मुठभेड़ के बारे में भी जानकारी ली। सेना प्रमुख को उचित कार्रवाई करने को कहा गया है। हमले में सेना के 4 जवान शहीद हो गए हैं।

बता दें कि सोमवार देर रात जम्मू के डोडा जिले में भारी हथियारों से लैस आतंकियों ने अचानक हमला कर दिया। आतंकियों की सूचना मिलते ही सेना मौके पर पहुंच गई और मुठभेड़ शुरू हो गई। इस मुठभेड़ में गंभीर रूप से घायल हुए एक अधिकारी समेत सेना के चार जवानों की मंगलवार (16 जुलाई 2024) को मौत हो गई। आधिकारिक सूत्रों ने 4 लोगों की मौत की जानकारी दी है।

सेना के अधिकारियों ने बताया कि राष्ट्रीय राइफल्स और जम्मू-कश्मीर पुलिस के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप के जवानों ने शाम करीब 7:45 बजे देसा वन क्षेत्र के धारी गोटे उरबागी में संयुक्त घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। आतंकियों की गोलियों से हमारे जवान घायल हो गए।

सेना के अधिकारियों का कहना है कि आतंकियों से निपटने के लिए घेराबंदी मजबूत कर दी गई है। जवानों को मजबूत सहयोग देने के लिए इलाके में अतिरिक्त बल भेजा गया है। तलाशी अभियान और मुठभेड़ अभी भी जारी है। इस बीच आतंकी संगठन कश्मीर टाइगर्स ने इस आतंकी हमले की जिम्मेदारी ली है।