स्टोरी हाइलाइट्स
भोपाल: प्रदेश के अनूपपुर जिले के जैतहरी विकासखण्ड में मेसर्स एमबी पावर लिमिटेड नई दिल्ली द्वारा बनाये जा रहे 2 हजार 520 मेगावाट के..
अनूपपुर के विद्युत पावर प्लांट को, अब नहीं देना होगा सूखाकाल का जलकर.. डॉ. नवीन जोशी
डॉ. नवीन जोशी
भोपाल: प्रदेश के अनूपपुर जिले के जैतहरी विकासखण्ड में मेसर्स एमबी पावर लिमिटेड नई दिल्ली द्वारा बनाये जा रहे 2 हजार 520 मेगावाट के ताप विद्युत पावर प्लांट को अब सूखाकाल का जल कर नहीं देना होगा। जल संसाधन विभाग की जलावंटन समिति ने इस राशि को कम करने का निर्णय लिया है। उक्त पावर प्लांट को सोन नदी से जल दिया गया है। सूखाकाल में नदी में पानी नहीं होने से प्लांट को अपेक्षित आवंटित जल नहीं मिल पाया है। मुख्य अभियंता गंगा कछार रीवा ने कंपनी के जलकर देयकों के परीक्षण के उपरान्त जल संसाधन संभाग अनूपपुर के कार्यपालन यंत्री द्वारा प्रस्तुत जलकर के गणना के पत्रक का अनुमोदन कर दिया है। कार्यपालन यंत्री से कहा गया है कि वे मेसर्स एमबी पावर कंपनी से आवेदन लेकर जल कर के संबंध में लिये गये निर्णय पर आगामी कार्यवाही करें।
सीएम के बुधनी विधानसभा क्षेत्र को दिया पानी :
इधर जल संसाधन विभाग ने सीएम शिवराज सिंह चौहान के सीहोर जिला स्थित बुधनी विधानसभा क्षेत्र के 70 गांवों को बनेठा समूह नलजल प्रदाय योजना हेतु नर्मदा नदी से 3.08 मिलियन घनमीटर वार्षिक जल पीएचई विभाग को आवंटित किया है। इसी प्रकार, बैतूल जिले के विकासखण्ड आठनेर के 20 गांवों की समूह नलजल प्रदाय योजना हेतु ताप्ती नदी से 1.50 मिलियन घनमीटर जल पीएचई को, नगर निगम खण्डवा को नगर पेयजल योजना के लिये भगवंत सागर सुक्ता बांध से 6.70 मिलियन घनमीटर तथा झाबुआ जिलें के रामा विकासखण्ड के आठ गांवों की समूह जल प्रदाय योजना के लिये गुलाबपुरा जलाशय से 0.74 मिलियन घनमीटर जल पीएचई को आवंटित किया गया है।